29 Mar 2024, 12:09:17 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

1992 के बाद आस्ट्रेलिया को पहली बार सेमीफाइनल में चित्त कर इंग्लैंड 27 साल बाद फाइनल में

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 12 2019 12:46AM | Updated Date: Jul 12 2019 12:52AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

बर्मिंघम। क्रिस वोक्स और आदिल राशिद के तीन-तीन विकेटों और ओपनर जैसन रॉय की 85 रन की तूफानी पारी की बदौलत मेजबान इंग्लैंड ने गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को आईसीसी विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल में गुरूवार को आठ विकेट से पीटकर 27 साल के लम्बे अंतराल के बाद फाइनल में जगह बना ली। इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 49 ओवर में 223 रन पर निपटाने के बाद 32.1 ओवर में दो विकेट पर 226 रन बनाकर शान के साथ फाइनल में प्रवेश कर लिया जहां उसका मुकाबला 14 जुलाई को ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान में न्यूजीलैंड से होगा। विश्व कप को इस तरह नया चैंपियन मिलेगा।
 
मेजबान इंग्लैंड 1992 के बाद पहली बार फाइनल में पहुंचा है और फाइनल में इंग्लैंड तथा न्यूजीलैंड के पास पहली बार खिताब जीतने का मौका रहेगा। न्यूजीलैंड ने पहले सेमीफाइनल में भारत को हराया था। इंग्लैंड ने इस सेमीफाइनल में पिछले चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को एकतरफा अंदाज में धो दिया। जैसन रॉय ने 65 गेंदों में नौ चौकों और पांच चौकों की मदद से 85 रन की मैच विजयी पारी खेली। जानी बेयरस्टो ने 34, जो रुट ने नाबाद 49 और कप्तान इयान मोर्गन ने नाबाद 45 रन की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया  की पारी में 20 रन पर तीन विकेट लेने वाले क्रिस वोक्स को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।
 
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे ऑस्ट्रेलिया  की शुरुआत खराब रही और उसने सातवें ओवर तक मात्र 14 रन पर तीन विकेट गंवा दिए। पूर्व कप्तान स्टीवन स्मिथ ने इसके बाद 119 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 85 रन की शानदार पारी खेली जिसकी बदौलत ही आस्ट्रेलिया 200 का स्कोर पार कर सका। स्मिथ आठवें बल्लेबाजÞ के रूप में टीम के 217 के स्कोर पर आउट हुये और आस्ट्रेलिया की पूरी पारी 49 ओवर में 223 रन पर सिमट गयी। आस्ट्रेलिया के चार बल्लेबाज ही दहाई की संख्या में पहुंच सके। विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने 70 गेंदों में चार चौकों की मदद से 46 रन, आॅलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने 23 गेंदों में दो चौकों और एक छक्के की मदद से 22 रन और नौवें नंबर के बल्लेबाजÞ मिशेल स्टार्क ने 36 गेंदों में एक चौके और एक छक्के की मदद से 29 रन बनाये।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »