28 Mar 2024, 20:53:36 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

अंतरर्राष्ट्रीय सितारों को चुनौती देंगे लाहिड़ी और शुभंकर शर्मा

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Mar 14 2019 6:46PM | Updated Date: Mar 14 2019 6:47PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। हीरो इंडियन ओपन-2019 में शीर्ष अंतरर्राष्ट्रीय गोल्फ सितारों ब्रैंडन स्टोन और बर्नड वेइस्बेर्गर को भारत के दिग्गज गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी और शुभंकर शर्मा चुनौती देंगे। 17 लाख 50 हजार डालर की ईनामी राशि वाला यह टूर्नामेंट गुरुग्राम के डीएलएफ गोल्फ एंड कंट्री क्लब में 28-31 मार्च तक खेला जाएगा। 
 
इंडियन ओपन के 2019 संस्करण में अंतर्राष्ट्रीय गोल्फ के कई बड़े नाम हिस्सा ले रहे हैं। यह टूर्नामेंट भारत में लंबे समय से चला आ रहा अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट है। हीरो इंडियन ओपन का यह 55वां संस्करण होगा जिसमें भारत के शीर्ष गोल्फ खिलाड़ी और एशियन टूर नंबर-1 शुभंकर शर्मा और हाल ही में स्कॉटिश ओपन जीतने वाले ब्रैंड़न स्टोन हिस्सा ले रहे हैं।
 
इस टूर्नामेंट में जिन अन्य खिलाड़यिों ने हिस्सा लेने की हामी भर दी है उसमें एंड्रयू जॉनस्टन का नाम भी शामिल है। जॉनस्टन बीते साल इस टूर्नामेंट में उप-विजेता रहे थे। वहीं चार यूरोपियन टूर जीत अपने हिस्से में डालने वाले बर्नड वेइस्बर्गर इस टूर्नामेंट में खेलेंगे। इंडियन ओपन 2018 में एंड्रयू जॉनस्टन फाइनल राउंड में प्लेऑफ में इंग्लैंड के मैट वैलेस से हार कर दूसरे स्थान पर रहने को मजबूर हो गए थे। इस साल जॉनस्टन खिताब जीतने की पूरी कोशिश करेंगे। गोल्फ प्रशंसक ब्रैंडन स्टोन को भी देख सकेंगे जिन्होंने 2018 में स्कॉटिश ओपन के फाइनल में शानदार 10 अंडर 60 का स्कोर कर खिताब अपने नाम किया था।
 
वहीं यूरोपियन टूर में सबसे सफल आस्ट्रियन खिलाड़ी रहने वाले बर्नड वेइस्बर्गर भी हिस्सा ले रहे हैं। शेनझेन ओपन-2017 टूर्नामेंट के प्लेऑफ में यूरोपियन टूर नंबर-1 टॉमी फ्लीटवुड को मात देने वाले वेइस्बर्गर यूरो एशिया कप जीतने वाली यूरोपियन टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं। टूर्नामेंट में अब कुछ ही सप्ताह का समय बाकी है लेकिन एंट्रीज फिर भी आ रही हैं। भारत के एसएसपी चौरसिया, शिव कपूर, राहिल गंगजी, अजितेश संधू, विराज मदप्पा , खालिन जोशी, एस चिक्कारंगप्पा को भी इस टूर्नामेंट में खेलते देखा जा सकता है।
 
हीरो इंडियन ओपन का यह पहला संस्करण होगा जो उद्घाटन संस्करण को जीतने वाले पीटर थॉमसन के निधन के बाद आयोजित किया जा रहा है। पीटर ने इस टूर्नामेंट का पहला संस्करण जीता था जो 1964 में आयोजित किया गया था। इसके बाद वह 1966 और 1976 में भी इस टूर्नामेंट में जीते थे।
 
इसके अलावा पीटर ने पांच बार ब्रिटिश ओपन का खिताब भी अपने नाम किया है। उन्हें 1988 में हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया था। पीटर का 20 जून 2018 का 88 साल की उम्र में निधन हो गया था। इस टूर्नामेंट के भारतीय विजेताओं में पीजी सेठी (एमेच्योर-1965), अली शेर (1991 और 1993), फिरोज अली (1998), अर्जुन अटवाल (1999), ज्योति रंधावा (2000, 2006, 2007), विजय कुमार (2002), चिन्नास्वामी मुनियप्पा (2009), अनिर्बान लाहिड़ी (2015), एसएसपी चौरसिया (2016-17) शामिल हैं।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »