23 Apr 2024, 22:05:49 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Astrology

राशि अनुसार अर्पित करें शिव को पुष्प दूर होंगे कष्‍ट

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Aug 5 2019 3:09AM | Updated Date: Aug 5 2019 3:09AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मेष-इस राशि के लोग शिवलिंग पर कच्चा दूध एवं दही अर्पित करें। साथ ही, भोलेनाथ को गुलाब के फूल अर्पित करें।
वृषभ- वृष राशि के  शिव को गन्ने के रस से स्नान करवाएं।सुगन्धित पुष्प शिवलिंग पर अर्पित करे।
मिथुन-  मिथुन राशि के लोग लाल  चंदन व् ईत्र मिश्रित जल से शिवलिंग का अभिषेक करें। आक के फूल अर्पित शिवलिंग में करे।
कर्क- अष्टगंध एवं चंदन मिले जल से शिवजी का अभिषेक करना चाहिए। श्रावण मास में शिव लिंग पर सफेद रंग के फूल अर्पित करें।
सिंह- इस राशि वालों को फलों के रस से  शिवलिंग का अभिषेक करना चाहइये।शिवजी को आंक के पुष्प अर्पित करें,पुष्प के साथ ही बिल्व पत्र भी अर्पित करें।
कन्या- महादेव को  धतुरा, भांग और आंक के फूल अर्पित करें।  कर्पूर मिश्रित जल से शिव अभिषेक कराएं।तुला - इस राशि वाले जल में तरह-तरह पुष्प डालकर शिवजी का अभिषेक करें। इसके बाद बिल्व पत्र, मोगरा, गुलाब,  चंदन आदि भोलेनाथ को अर्पित करें।
वृश्चिक- इन लोगों को शुद्ध जल से शिवलिंग का अभिषेक करना चाहिए।  लाल रंग के पुष्प शिवलिंग में अर्पित करें।
धनु- धनु राशि  वाले चावल से शिवलिंग का श्रृंगार करें।शिवलिंग पर बिल्व पत्र, गुलाब आदि अर्पित करें।
मकर-गेंहू से शिवलिंग को ढंककर, विधिवत पूजन करें।शिवलिंग पर शमी के पत्र अर्पित करें।
कुंभ-  जल में तिल डालकर शिवलिंग में अभिषेक कराएं। श्रावण माह में शिवलिंग पर धतूरा अर्पित करें।
मीन-  इस राशि वाले केसर मिश्रित दूध शिव अभिषेक करें।शिवलिंग में पीला कनेर एवम् गेंदे के पुष्प अर्पित करें।
ज्योतिष विद राजेश साहनी रीवा
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »