28 Mar 2024, 18:29:53 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Lifestyle

अब ईयररिंग, रिंग और नेकलेस पहनकर रुकेगी प्रेग्नेंसी

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Apr 9 2019 2:20PM | Updated Date: Apr 9 2019 2:21PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

ज्यादातर महिलाएं अनचाही प्रेग्नेंसी को रोकने के लिए अभी तक गर्भनिरोधक गोलियों या कंडोम का इस्तेमाल करती आई हैं जिससे महिलाओं की सेहत पर बुरा असर पड़ता है। रोजाना गर्भनिरोधक गोलियां लेने की जरूरत से महिलाओं को राहत देने के उद्देश्य से वैज्ञानिकों ने गर्भनिरोधक गोलियों का एक अनोखा और दिलचस्प विकल्प ढूंढ लिया है जिसकी मदद से महिलाएं गर्भनिरोधक गोलियां खाएं बिना ही बर्थ कंट्रोल कर सकेंगी।
 
जी हां.. वैज्ञानिकों ने एक अनोखी तरह की कॉन्ट्रासेप्टिव ज्वैलरी विकसित की है, जिसकी मदद से अब महिलाएं ईयररिंग, रिंग और नेकलेस पहनकर बर्थ कंट्रोल कर सकेंगी। दरअसल वैज्ञानिकों द्वारा ईजाद की गई इन कॉन्ट्रासेप्टिव ज्वैलरी में कॉन्ट्रासेप्टिव हार्मोन के पैच लगे हुए हैं। इन ज्वैलरी को पहनने पर इसमें लगे कॉन्ट्रासेप्टिव हार्मोन स्किन द्वारा शरीर में एब्जोर्ब हो जाते हैं। यह रिपोर्ट कंट्रोल्ड रिलीज के जर्नल में प्रकाशित की गई है।
 
शोधकर्ताओं का कहना है कि ज्वैलरी की शुरुआती जांच में सामने आया है कि कॉन्ट्रासेप्टिव ज्वैलरी महिलाओं के शरीर में पर्याप्त मात्रा में कॉन्ट्रासेप्शन हार्मोन रिलीज करती हैं, जो बर्थ कंट्रोल में कारगर साबित हो सकती है। हालांकि, इंसानों पर अभी तक इन ज्वैलरी की जांच करनी बाकी है। वैज्ञानिकों का यह भी मानना है कि कॉन्ट्रासेप्टिव के अलावा ज्वैलरी के माध्यम से स्किन द्वारा कई दूसरी बीमारियों का इलाज भी किया जा सकता है।
 
अमेरिका के जॉर्जिया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के मार्क प्रुस्निट्ज ने कहा, 'आजकल गर्भनिरोधक के जितने विकल्प उपलब्ध हैं, उतनी ही महिलाओं की जरूरतों को पूरा करने की संभावना बढ़ रही है। वहीं, ज्वैलरी पहनना पहले से ही हर महिला की दिनचर्या का हिस्सा है। इसलिए इस तकनीक की मदद से दवाइयों से राहत पाई जा सकती है।' 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »