29 Mar 2024, 17:23:16 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android

बरेली। उत्तर प्रदेश के भारतीय जनता पार्टी विधायकों को मिल रहीं धमकियों को लेकर गंभीर सूबे के पुलिस महानिदेशक ओ पी सिंह ने कहा है कि धमकियों से घबराने की जरुरत नहीं है। इस दिशा में काम हो रहा है और जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जायेगा।

सिंह कहा कि प्रदेश के विधायकों को ही नहीं बल्कि देश के कई जगहों में नामचीन लोगों को धमकियां मिलीं है, जिनमें गैर विधायक भी शामिल हंै। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की पुलिस इंटेलीजेंस ब्यूरों के अलावा कई गुप्तचर संगठनों के सम्पर्क में है और जल्द धमकियों को वर्कआउट कर लिया जायेगा। पुलिस महानिदेशक ने यहां ई-चालान पेमेन्ट सुविधा का उद्घाटन करने के बाद पत्रकारों से कहा 'हमारी योजना प्रदेश में वन विन्डों शापिंग स्कीम लाने की है, ताकि फरियादी को भटकना नहीं पड़े। हम पुलिस को टेक्नोलॉजी और ट्रेडीशन से जोड़ना चाहते हैं ताकि लोगों का पुलिस के प्रति मजबूत विश्वास कायम हो।'

---पुलिस को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लाने की तैयारी

एक सवाल के जवाब में सिंह ने कहा कि प्रदेश पुलिस को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लाना चाह रहे हैं। जनवरी 2019 में प्रदेश में महिला बटालियन खोलने की योजना है, इस बटालियन में 1000 महिला होंगी। सरकार की स्वीकृति का इंतजार है। उन्होंने कहा कि इसी जून में सिटीजन फ्रेन्डली एप बनाने की योजना है। इस दिशा में काम हो रहा है। उत्तर प्रदेश पुलिस को एडवांस तकनीक से सुसज्जित करना चाहते हैं। इसके लिए जुलाई से सीबीआई सहित कई एडवांस ंिवग के जवानों को प्रशिक्षण के लिए प्रदेश से बाहर भेजेंगे। सिंह ने बताया कि अगले वर्ष इलाहाबाद में होने वाले कुम्भ में यूपी पुलिस स्मार्ट पुलिस दिखायी देगी। इलाहाबाद में कुम्भ मे पुलिस स्मार्ट तरीके से काम करेगी। ई-सुविधा का जिक्र करते हुए सिंह ने कहा कि हम सिटीजन फेमली माहौल बनाना चाह रहे हैं। ई सुविधा से पारदर्शिता बढ़ेगी।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के 12 शहर स्मार्ट सिटी घोषित हुए हैं उसमें बरेली भी शामिल है। बरेली डिजिटल हो रहा है। यह बड़ी उपलब्धि है। बरेली पुलिस लाइन में आयोजित ई चालान पेमेन्ट सुविधा के उद्घाटन के अवसर पर एचडीएफसी बैंक के क्लस्टर हैड गौरव शाह, ब्रान्च हैड नितिन केडिया, एसएसपी कलानिधि नैथानी और डीएम वीरेन्द्र कुमार सिंह मौजूद थे।

000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »