29 Mar 2024, 07:15:24 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

राजस्थान में अच्छी वर्षा से चार सौ बांध लबालब

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Sep 22 2019 4:09PM | Updated Date: Sep 22 2019 4:09PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

जयपुर। राजस्थान में इस बार मानसून के मेहरबान रहने से पानी की अच्छी आवक होने से अब तक छोटे बड़े 400 बांध लबालब हो चुके हैं जबकि 243 बांध आंशिक रुप से भर गये है। जल संसाधन विभाग से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार प्रदेश के कुल 810 बांधों में अब तक 400 बांध पूर्ण रुप से भर चुके है तथा 243 बांध आंशिक रुप से भर गये जबकि 167 बांध अभी खाली है। अच्छी बरसात के कारण राज्य के छोटे बड़े सभी बांधों का जलस्तर 10726. 53 एमक्यूएम पहुंच गया जो भराव क्षमता का 84.45 प्रतिशत है। इनमें बृहद 22 बांधों का जलस्तर 7563. 82 एमक्यूएम पहुंचा जो इनकी भराव क्षमता का 93.  39 प्रतिशत है। इसी तरह प्रदेश के 4.  25 एमक्यूएम से अधिक भराव क्षमता के मध्यम एवं लघु 258 बांधों का जलस्तर भी 2562.01 एमक्यूएम पहुंच गया जो भराव क्षमता का 70.  12 प्रतिश्त तथा 4.25 एमक्यूएम से कम भराव क्षमता वाले 530 बांधों का जल स्तर 595.  69 एमक्यूएम पहुंच गया जो इनकी भराव क्षमता का 63. 51 प्रतिशत है।
 
प्रदेश के बांसवाड़ा के माही बजाज सागर बांध से अभी भी सोलह गेट खोलकर 48706 क्यसेक पानी छोड़ा जा रहा है। इसी तरह चित्तौड़गढ के राणा प्रताप सांगर बांध से छह गेट खोलकर 204840 क्यूसेक, कोटा के कोटा बैराज बांध से 195228 एवं जवाहर सागर बांध से 217862 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है। इसके अलावा टोंक जिले में स्थित बिसलपुर बांध से भी एक गेट खोलकर 9015 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। रविवार सुबह आठ बजे तक पिछले चौबीस घंटों में प्रदेश के बांधों के 33. 25 एमक्यूएम की वृद्धि हुई और आगामी चौबीस घंटों में कोटा एवं उदयपुर संभाग में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा की संभावना से इन बांधों के जलस्तर में और बढ़ोत्तरी होने की उम्मीद है।  
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »