23 Apr 2024, 19:32:36 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

विभागों में आने वाले दिव्यांगों के लिए विशेष व्यवस्था हो-खाचरियावास

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 17 2019 8:07PM | Updated Date: Jun 17 2019 8:07PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

जयपुर। राजस्थान के परिवहन एवं सैनिक कल्याण मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने कहा है कि कलेक्ट्री सहित सभी विभागों में कामकाज के लिये आने वाले दिव्यांगों की सुनवाई के लिये विशेष व्यवस्था की जानी चाहिये। खाचरियावास ने आज यहां कलेक्ट्रेट में विभागों की समीक्षा बैठक में कहा कि जो लोग अनपढ़ है, दिव्यांग है, बुजुर्ग हैं, उनके फार्म भरने के लिये प्रशासन अलग से व्यवस्था करे। उन्होंने कहा कि सिंगल विण्डो सहित सभी जगह पर अधिकारी एवं कर्मचारियों की जिम्मेदारी बनती है, काम से आने वाले हर व्यक्ति के साथ हमारा व्यवहार अच्छा और अनुशासिक होना चाहिये क्योंकि कांग्रेस सरकार जनता को मालिक मानकर आम आदमी की सभी समस्याओं के समाधान के लिये संकल्पबद्ध है।

उन्होंने पुलिस, परिवहन और खनिज विभाग के अधिकारियों को कहा कि वे संयुक्त रूप से बजरी माफिया के खिलाफ कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि पुलिस एवं यातायात पुलिस के लोगों के साथ जिम्मेदारी के साथ अच्छा व्यवहार करें। पुलिस और जनता का दोस्ती का व्यवहार होना चाहिये तथा अपराधियों में पुलिस का डर व्याप्त होना चाहिये। उन्होंने कहा कि जो अधिकारी और कर्मचारी आम नागरिकों के साथ अच्छा व्यवहार करते हुये कांग्रेस सरकार की नीतियों के अनुसार तय समय में जन समस्याओं का समाधान करेगें उन्हें सम्मानित किया जायेगा। 

 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »