29 Mar 2024, 20:21:51 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

चेकिंग के दौरान कार की सीट के अंदर से निकले 11 करोड़, पुलिस के उड़े होश

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Feb 20 2019 11:36AM | Updated Date: Feb 20 2019 11:37AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। ओडिशा से आगरा जा रही एक कार की चेकिंग करने के दौरान पुलिस के उस समय होश उड़ गए जब कार में से 11 करोड़ रूपए जब्त किए गए। 500, 2000 को नोटों को कार की हर सीट पर ठुसा हुआ था। पुलिस ने कार सवार को हिरासत में लिया है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली ​कि ओडशा की तरफ से आ रही वाहन इटियोस यूपी 80 ईक्यू 9681 में भारी मात्रा में नगद रकम का परिवहन हो रहा है, जिसके बाद पुलिस ने वाहन  चेकिंग शुरू की। वाहन को रोकर जांच की गई, जिसमें सीट के भीतर भारी मात्रा में नगद रकम बरामद की गई। नोटों की संख्या और रकम का अंदाज लगाकर स्थानीय पुलिस भी हैरत में पड़ गई और इसे गिनने के लिए उन्हें थाने में नोट गिनने की मशीन मंगवानी पड़ी। 
 
कार सवार यूवी के आगरा निवासी बनवारी पिता दिलीप सिंह 42 साल व प्रहलाद पिता अजन लाल बघेल 30 साल, यूपी संजय नगर न्यू आगरा निवासी इब्राहिम पिता बाबूखार और उसकी पत्नी नजमा से पूछताछ में बताया कि वे लोग ​कार में सवार होकर ओडिशा कटक के लिए निकले। उन्हें आगरा निवासी सराफा व्यवसायी द्वारा भेजा गया था। ओडिशा पहुंचने पर एक स्कूटी सवार युवक उन्हें अपने साथ फार्म हाउस ले गया, जहां कार के पिछली शीट व डिक्की में बनाए लॉकर में रुपए रखे गए। प्रारंभिक पूछताछ में कार सवारों ने बताया ​कि वे आगर के सराफा कारोबारी अवधेश के कर्मचारी हैं और उनके कहने पर वे नकद पैसा लेने के लिए ओडिशा गए थे। आयकर विभाग ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »