25 Apr 2024, 19:09:36 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State » Others

तमिलनाडु में BJP ने AIADMK के साथ किया गठबंधन, 5 सीट पर लड़ेगी चुनाव

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Feb 20 2019 9:41AM | Updated Date: Feb 20 2019 9:41AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

चेन्नई।  लोकसभा चुनाव की तैयारी में लगी भाजपा ने गठबंधन की स्पीड तेज कर दी है। सोमवार को जहां महाराष्ट्र में शिवसेना से मनमुटाव दूर करते हुए सीटों का बंटवारा कर दिया गया वहीं आज तमिलनाडु में  पीएमके को मनाते हुए भाजपा ने एआईडीएमके के साथ गठबंधन तय कर लिया। भाजपा को लोकसभा की 5 सीटें दी गई हैं। चेन्नई में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि वो ओपीएस और ईपीएस के नेतृत्व में तमिलनाडु में चुनाव लडऩे में कोई एतराज नहीं है वहीं केंद्र में पार्टी नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लड़ेगी। अपनी मांगों पर गठबंधन से छिटकती दिख रही पट्टली मक्कल काची(पीएमके) को बड़ा फायदा हुआ है, उसे कुल 39 सीटों में से 7 सीटें दी गई है। विधानसभा उपचुनाव में 21 सीटों पर सपोर्ट के बदले में पीएमके को लोकसभा की 7 सीटें मिली है। 
 
तमिलनाडु में सत्तारूढ़ पार्टी अन्नाद्रमुक ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए मंगलवार को पट्टाली मक्कल काची (पीएमके) के साथ सीटों के बंटवारे के लिए समझौता किया। पीएमके ने वर्ष 2009 के बाद अन्नाद्रमुक के साथ गठबंधन किया है। अन्नाद्रमुक के सह-समन्वयक एवं मुख्यमंत्री ई के पलानीस्वामी, समन्वयक और उपमुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम, पीएमके के संस्थापक डॉ रामदास, उनके पुत्र एवं सांसद डॉ अंबुमणि और पीएमके अध्यक्ष जी के मणि के बीच शहर के एक बड़े होटल में सीटों के बंटवारे के लिए समझौता पत्र पर हस्ताक्षर हुआ। मालूम हो कि पिछले लोकसभा चुनाव एआईएडीएमके ने तमिलनाडु में 39 में से 37 सीटें जीती थी। एआईएडीएमके को घेरने के लिए डीएमके अपने नेतृत्व में कांग्रेस संग आठ दलों का गठबंधन तैयार कर रहा है। 
 
एआईएडीएमके नेता पन्नीरसेल्वम ने इस गठबंधन की घोषणा की। उन्होंने कहा कि पीएमके ने मंगलवार को उनका गठबंधन ज्वाइन किया। लोकसभा चुनाव में पीएमके को 7 सीटें दी गई है। उन्होंने यह भी कहा कि एआईएडीएमके गठबंधन विधानसभा उपचुनाव में 21 खाली सीटों पर लड़ेगा, जिसमें पीएमके उन्हें सपोर्ट करेगी। 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »