20 Apr 2024, 05:21:51 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State » Others

खुले में पड़े पालीथीन खाकर मर रहे हैं पशु

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jan 19 2019 5:18PM | Updated Date: Jan 19 2019 5:18PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुक्तसर। पंजाब सहित देश के विभिन्न राज्यों में कचरे में पड़े पालीथीन खाकर सैकड़ों पशु मर रहे हैं। जिला उपायुक्त एमके अरविंद कुमार ने पशुपालन विभाग को रता टिब्बा गांव की गौशाला में मरे दर्जनों पशुओं की मौत का असली कारण पता लगाने के निर्देश दिये । कल शुक्रवार को मरने वाले आवारा पशुओं का पोस्टमार्टम किया गया तो पता चला कि उनके पेट में भारी मात्रा में पालीथीन जमा था जिससे उनकी मौत हुई।

एसडीएम मलोट गोपाल सिंह ने कहा कि प्रशासन ने तो गौशाला में चारे का पर्याप्त इंतजाम किया है। गौशाला में खुली जगह है तथा पशु चिकित्सकों की टीम चैकअप के लिए आती रहती है। इसके अलावा सामाजिक संगठन भी भूसा भेजते रहते हैं। ज्ञातव्य है कि ये कोई मुक्तसर जिले का ही मामला नहीं है। विभिन्न राज्यों के शहरों में आवारा पशु कूडे के ढेर पर चरते देखे जा सकते हैं। भूख के कारण वे पालीथीन भी खा जाते हैं ।

 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »