19 Apr 2024, 22:21:00 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

मुम्बई मैराथन ने लॉन्च किया ‘रन एज वन’

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Dec 21 2019 1:03AM | Updated Date: Dec 21 2019 1:03AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुम्बई। भारत में डिस्टेंस रनिंग के पायनियर प्रोकैम इंटरनेशनल ने शुक्रवार को मोबाइल रनिंग ऐप-एसिक्स रनकीपर के माध्यम से टाटा मुम्बई मैराथन 2020 के दौरान पहली बार एक वर्चुअल रन ‘रन एज वन’ का लॉन्च की घोषणा की। एशिया के प्रीमियर डिस्टेंस रनिंग इवेंट टाटा मुम्बई मैराथन का यह पहला आधिकारिक वर्चुअल मैराथन सभी धावकों को इस इवेंट में हिस्सा लेने की आजादी देगा। टाटा मुम्बई मैराथन का आयोजन 19 जनवरी, 2020 को होगा और ‘रन एज वन’ के तहत सभी धावक 42के, 21के और 10के कटेगरीज में हिस्सा ले सकेंगे। देश में रनिंग को लेकर लोगों का रुझान तेजी से बढ़ता जा रहा है। हर साल 2.5 लाख लोग रनिंग इवेंट्स में हिस्सा लेते हैं। 2004 में मुम्बई मैराथन की शुरुआत से लेकर आज तक यह चलन जारी है।
 
टाटा मुम्बई मैराथन बीत 15 साल में डिस्टेंस रनिंग का अग्रणी आयोजन बन गया है। इसमें देश और दुनिया के पेशेवर तथा एमेच्योर धावक हिस्सा लेते हैं। लोगों के बीच अग्रणी इवेंट्स की जबरदस्त मांग है लेकिन हर साल एक कटऑफ निर्धारित होता है और इस कारण हजारों लोगों के आवेदन निरस्त कर दिए जाते हैं। साथ ही मूलभूत संरचनाओं और आयोजन सम्बंधी जटिलताओं के कारण भी धावकों की संख्या को सीमित कर दिया जाता है। ऐसे में ‘रन एज वन’ ऐसे सभी धालवों के लिए एक शानदार प्लेटफॉर्म के रूप में स्थापित होगा, जो टाटा मुम्बई मैराथन में हिस्सा लेने का सपना रखते हैं। ये लोग शारीरिक रूप से नहीं लेकिन ऐप के माध्यम से वर्चुअल रन में हिस्सा ले सकते हैं। इस वर्चुअल रन के माध्यम से लोग अपने परिजनों और दोस्तों के साथ टाटा मुम्बई मैराथन में हिस्सा ले सकेंगे। इसमें हिस्सा लेने के लिए मुम्बई आने की जरूरत नहीं। आप अपने घर पर रहते हुए भी इस ऐप के माध्यम से टाटा मुम्बई मैराथन का जादू महसूस कर सकेंगे।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »