29 Mar 2024, 04:12:28 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

कांस्य पदक के लिए लड़ेंगे साजन

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Nov 3 2019 1:14AM | Updated Date: Nov 3 2019 1:15AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। भारत के साजन भनवाल हंगरी के बुडापेस्ट में चल रही अंडर-23 विश्व कुश्ती प्रतियोगिता में ग्रीको रोमन वर्ग के 77 किग्रा मुकाबले के सेमीफाइनल में हार गए और अब वह शनिवार को कांस्य पदक मुकाबले में उतरेंगे जबकि भारत के अन्य ग्रीको रोमन पहलवानों ने निराश किया। 77 किग्रा वर्ग में विश्व जूनियर चैंपियनशिप में तीन पदक हासिल कर चुके साजन ने क्वालिफिकेशन में अमेरिका के जैसी एलेक्जेंडर पोर्टर को 6-0 से, प्री क्वार्टरफाइनल में अजरबैजान के तुन्जय वजीरजादे को 3-1 से और क्वार्टर फाइनल में स्वीडन के पेर एल्बिन ओलोफसन को 6-2 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली जहां उन्हें जापान के कोदई सकुराबा से नजदीकी संघर्ष में 4-5 से हार का सामना करना पड़ा। साजन अब तुर्की के सेरकान अकोयुन से कांस्य पदक मुकाबला खेलेंगे।

55 किग्रा में अर्जुन हलाकुरकी को क्वार्टर फाइनल में रूस के एमिन सेफरशायेव से जबरदस्त संघर्ष में 12-14 से हार का सामना करना पड़ा। सेफरशायेव फाइनल में पहुंच गए जिससे अर्जुन को रेपेचेज में उतरने का मौका मिला लेकिन वह अर्मेनिया के नोरायर हखोयान से 2-10 से हार गए। 63 किग्रा में रजीत को प्री क्वार्टर फाइनल में ही अर्मेनिया के स्लाइक गल्स्त्यान से 0-8 से हार का सामना करना पड़ा। गल्स्त्यान के क्वार्टरफाइनल में हार जाने से रजीत की चुनौती भी समाप्त हो गयी। 87 किग्रा में सुनील कुमार प्री क्वार्टर फाइनल में वह यूक्रेन के सेमेन नोविकोव से 0-8 से हार गए। नोविकोव फाइनल में पहुंच गए लेकिन सुनील रेपेचेज में क्रोएशिया के इवान हुकलेक से 3-6 से हार गए।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »