24 Apr 2024, 11:27:43 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

नितेश, आकाश,आदित्य सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल में

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Sep 1 2019 1:43AM | Updated Date: Sep 1 2019 1:43AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

लखनऊ। सेंट फ्रासिंस कॉलेज के शीर्ष वरीय श्रेष्ठ वर्मा, बीबीडी यूपी बैडमिंटन अकादमी (यूपीबीए) के नितेश ठाकुर, आकाश सिंह एवं आदित्य सिंह  ने पीएनबी मेटलाइफ जूनियर बैडमिंटन चैम्पियनशिप के पांचवें सत्र के लखनऊ सीजन के दूसरे दिन शनिवार को बालक अंडर-17 सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली। बाबू बनारसी दास यूपी बैडमिंटन अकादमी के कोर्ट पर अन्य प्री क्वार्टर फाइनल में बालक अंडर-11 सिंगल्स में यूपीबीए के शिवम उपमन्यु, सीएमएस के अखंड प्रताप सिंह , बालक अंडर-15 सिंगल्स में वाराणसी के अविरल कुमार यादव, आगरा के अभय राज झा, बालक अंडर-9 सिंगल्स में यूपीबीए के अचिंत पाण्डेय ने जीत के साथ अंतिम आठ में  स्थान सुरक्षित किया।
 
बालक अंडर-17 सिंगल्स के प्री क्वार्टर फाइनल में यूपीबीए के नितेश ठाकुर ने फैजाबाद के विपरांश सिंह  को 6-11, 11-5, 11-6 से, यूपीबीए के आकाश सिंह  ने लेविन अकादमी के सौरभ कुमार को 11-6, 11-7 से, शीर्ष वरीय सेंट फ्रासिंस कॉलेज के श्रेष्ठ वर्मा ने आरपीए अकादमी के शिवम श्रीवास्तव को 11-5, 11-5 से, यूपीबीए के आदित्य सिंह  ने केडीएमए वर्ल्ड के तनिकेश कश्यप को 11-9, 5-11, 11-8 से हराकर अंतिम आठ में जगह बनाई। बालक अंडर-15 सिंगल्स के प्री क्वार्टर फाइनल में ध्यानचंद स्पोर्ट्स कॉलेज के शीर्ष वरीय अर्चित सिन्हा ने पटना के अक्षर अथर्व को 11-10, 11-8 से, सनबीम लहरतारा वाराणसी के अविरल कुमार यादव ने एसेजए पब्लिक स्कूल के स्वस्तिक द्विवेदी को 11-5, 11-5 से, द इंटरनेशनल स्कूल आगरा के अभय राज झा ने एनएसएन के हर्ष कुमार को 11-7, 11-7 से, ध्यानचंद स्पोर्ट्स कॉलेज के भव्य बघेल ने रेहान सिद्दीकी को 11-9, 6-11, 11-6 से हराया वहीं सनबीम इंग्लिश वाराणसी के श्रेयांश प्रताप सिंह  ने दूसरी वरीय फैजाबाद के सूर्यांश त्रिपाठी को 11-6, 11-5 से हराकर उलटफेर के साथ क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »