25 Apr 2024, 10:34:26 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

सोलन में स्थापित होगी अंतर्राष्ट्रीय स्तर की शूटिंग रेंज

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 28 2019 8:06PM | Updated Date: Jul 28 2019 8:06PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

सोलन। हिमाचल के सोलन जिले में शूटिंग रेंज स्थापित की जाएगी। इसके लिये प्रदेश सरकार अंतरराष्ट्रीय स्तर की शूटिंग रेंज स्थापित करने की संभावनाओं का पता लगा रही है ताकि खेल प्रतिभाओं को आगे आने का अवसर प्राप्त हो। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सहकारिता मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने यह जानकारी कुठाड़ में आयोजित तीन दिवसीय ओपन शूटिंग प्रतियोगिता के समापन अवसर पर दी। उन्होंने कहा कि शूटिंग रेंज के लिए राज्य राइफल संघ के सहयोग से उपयुक्त स्थान चिन्हित किया जा रहा है। शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन जिला राईफल शूटिंग एसोसिएशन द्वारा किया गया था। इस प्रतियोगिता में दिल्ली, हरियाणा, पंजाब एवं हिमाचल सहित साथ लगते क्षेत्रों के लगभग 200 निशानेबाजों ने भाग लिया।
 
उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में निशानेबाजी की विभिन्न श्रेणियों राईफल ओपन साईट, पीप साईट, 12 बोर ट्रेप, .22 पिस्टल तथा 25 मीटर पिस्टल प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। निशानेबाजी के लिए सोलन में उपयुक्त स्थान मिलने से विशेष रूप से युवाओं को इस खेल में आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा। निशानेबाजी मुख्यत: एकाग्रता एवं धैर्य का खेल है तथा इससे युवाओं को दीर्घ अवधि में श्रेष्ठतम सीखने का अवसर प्राप्त होता है। उन्होंने प्रतिभागियों का आव्‍हान किया कि वे निशानेबाजी में सर्वोत्तम प्राप्त करने के लिए नियमित अभ्यास करें।
 
उनके अनुसार निशानेबाजी बहुत ही रूचिकर खेल है तथा हमारे देश में निशानेबाजी प्राचीनकाल से ही काफी प्रचलित रही है। युवाओं को इस खेल में अवश्य भाग लेना चाहिए। उन्होंने अभिभावकों का भी आव्‍हान किया कि वे अपने बच्चों को इस खेल के प्रति प्रोत्साहित करें। ख्याति प्राप्त अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज समरेश जंग तथा विजय कुमार से युवाओं को सीख लेनी चाहिए।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »