29 Mar 2024, 18:36:00 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

अमेरिका में पदार्पण के लिए तैयार मुक्केबाज विजेंदर

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 12 2019 6:14PM | Updated Date: Jul 12 2019 6:14PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नेवार्क। भारत के नॉकआउट किंग विजेंदर सिंह अमेरिका में अपना पदार्पण मुकाबला खेलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं और शनिवार को उनका मुकाबला अमेरिका के माइक स्राइडर से प्रूडेंशियल सेंटर नेवार्क (न्यूजर्सी) में होगा। डब्ल्यूबीओ ओरिएंटल और एशिया पेसिफिक सुपर मिडलवेट चैंपियन विजेंदर का 10-0 का करियर रिकॉर्ड है जिसमें सात मुकाबले उन्होंने नॉकआउट में जीते हैं।
 
वह पहली बार नेवार्क में बुधवार को आधिकारिक प्रेस कांफ्रेंस में उतरे जिसमें उनके साथ अन्य मुक्केबाज जोशुआ ग्रीर जूनियर, शकूर स्टीवेंसन और अलबर्टो गुएवारा मौजूद थे। अमेरिका में अपने पदार्पण मुकाबले से पहले विजेंदर ने कहा, ‘‘मुझे यहां आकर बहुत खुशी महसूस हो रही है। मुझे लगता है कि यह एक जबरदस्त मुकाबला होगा और मुझे यह भी यकीन है कि मैं इसे भी जीतने में कामयाब रहूंगा।
 
मैं इस साल दो और मुकाबले लड़ूंगा और मेरा लक्ष्य विश्व खिताब तक पहुंचना है। यहां काफी भारतीय रहते हैं और वह मुझे समर्थन देने यहां आएंगे। विजेंदर ने कहा, ‘‘मैं इस मुकाबले के लिए पूरी तरह तैयार हूं और मैंने स्राइडर को हराने के लिए रणनीति तैयार कर रखी है। मैं स्राइडर को शुरुआती कुछ राउंड में ही नॉकआउट कर दूंगा।
 
भारतीय मुक्केबाज के प्रतिद्वंद्वी स्राइडर 13-5-3 का करियर रिकॉर्ड रखते हैं और उन्हें विजेंदर को हराने का पूरा विश्वास है। स्राइडर ने कहा, ‘‘मेरे ट्रेनर्स ने विजेंदर के कई मुकाबले देखें हैं और उन्होंने मुझे बताया है कि वह कहां अच्छा करते हैं और उनकी क्या कमजोरियां हैं। यह मुकाबला आठ राउंड का होगा और भारत में इसका प्रसारण रविवार तड़के सुबह साढ़े चार बजे से सोनी टेन-1 पर होगा। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »