25 Apr 2024, 16:50:24 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

33वें ऊषा जूनियर गोल्फ ट्रेंनिग प्रोग्राम के दूसरे कैंप के विजेता घोषित

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 1 2019 7:33PM | Updated Date: Jun 1 2019 7:33PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। 33वें ऊषा जूनियर ट्रेंनिग प्रोग्राम के दूसरे कैंप का समापन शनिवार को दिल्ली गोल्फ क­लब में हुआ जिसके बाद विभिन्न वर्गों के विजेताओं की घोषणा की गयी। इस ट्रेंनिग कैंप में ईशान आहूजा, विराज कथुरिया, आफताब बख्­शी, अरमान चाको और शिवकरण सिंह ने कई श्रेणियों जैसे पंटिग, चिंपिग, पिंचिग, बंकर, लॉन्ग ड्राइव और प्लेइंग कॉम्पिटिशन में कई पुरस्कार जीते। इस दूसरे ट्रेंनिग कैंप में गोल्फ के मशहूर कोच नौनिता लाल कुरैशी के मार्गदर्शन में 50 प्रतिभाशाली युवाओं को प्रशिक्षित किया गया।

33वें ऊषा जूनियर ट्रेंनिग प्रोग्राम को चार 10 दिवसीय कैम्­प्­स में बांटा गया है, जिसकी शुरूआत क्रमश: 13 मई, 23 मई, 2 जून और 12 जून से हो रही है। हिस्सा लेने वाले सभी बच्चों को ए श्रेणी के मशहूर कोच, अजय गुप्ता, विक्रम सेठी, नौनिता लाल कुरैशी और जसजीत सिंह के मार्गदर्शन में खेल के विभिन्न पहलुओं का प्रशिक्षण दिया जाएगा। कैंप में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों को उनकी क्षमता के स्तर के अनुसार बिगनर्स, इंटरमीडिएट और एडवांस्ड श्रेणियों में बांटा गया है।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »