24 Apr 2024, 14:04:54 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

हैदराबाद-जयपुर स्पेशल एक्सप्रेस अब दोनों दिशाओं में चलेगी

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Dec 21 2019 6:21PM | Updated Date: Dec 21 2019 6:22PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

भोपाल। रेल प्रशासन ने सर्दी एवं त्यौहारी सीजन में अतिरिक्त यात्री यातायात को सुगम करने के उद्देश्य से हैदराबाद से चलकर जयपुर तक जाने वाली स्पेशल ट्रेन को दोनों दिशाओं में चलाने का निर्णय लिया है। पश्चिम रेलवे ने आज बताया कि रेल प्रशासन ने गाड़ी संख्या 02731-02732 हैदराबाद-जयपुर-हैदराबाद स्पेशल एक्सप्रेस गाड़ी को 03 जनवरी से 29 मार्च तक (13.13 ट्रिप) दोनों दिशाओं में चलाने का निर्णय लिया है। 
 
ये गाड़ी मण्डल के इटारसी एवं भोपाल स्टेशन पर हाल्ट लेकर गंतव्य को जायेगी। गाड़ी संख्या 02731 हैदराबाद-जयपुर स्पेशल एक्सप्रेस 03 जनवरी से 27 मार्च तक (13 ट्रिप) प्रत्येक शुक्रवार को हैदराबाद स्टेशन से 16Þ 20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन, शनिवार को 12.30 बजे इटारसी पहुंचकर, 12.35 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, 14Þ 25 बजे भोपाल पहुंचकर, 14. 35 बजे भोपाल से प्रस्थान कर, तीसरे दिन रविवार को 06.25 बजे जयपुर स्टेशन पहुंचेगी।
 
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02732 जयपुर-हैदराबाद स्पेशल एक्सप्रेस 05 जनवरी से 29 मार्च तक (13 ट्रिप) प्रत्येक रविवार को 15Þ 00 बजे जयपुर स्टेशन से प्रस्थान कर अगले दिन, सोमवार को 06Þ 15 बजे भोपाल पहुंचकर, 06Þ 25 बजे भोपाल से प्रस्थान कर, 0.815 बजे इटारसी पहुंचकर, 08.30 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, तीसरे दिन मंगलवार को 02Þ 00 बजे जयपुर स्टेशन पहुंचेगी।
 
इस गाड़ी में 01 द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी, 06 तृतीय वातानुकूलित श्रेणी, 09 शयनयान श्रेणी, 03 सामान्य श्रेणी एवं 02 एल.आर.आर.एम. सहित 20 कोच रहेंगे। यह गाड़ी मार्ग में सिकन्दराबाद, मेढचल, केमारेड्डी, निजामाबाद, धर्माबाद, मुदखेड़, नांदेड़, पूर्णा, बसमत, हिंगोली, वाषिम, अकोला, मलकापुर, बुरहानपुर, खण्डवा, इटारसी, भोपाल, उज्जैन, नागदा, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्तोड़गढ़, भीलवाड़ा, अजमेर, किषनगढ़ एवं फुलेरा  स्टेशनों पर रूकेगी।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »