28 Mar 2024, 23:58:33 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

अब ATM से नहीं निकलेगा ये नोट, क्‍यों की...

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Nov 7 2019 11:18AM | Updated Date: Nov 7 2019 11:19AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

रुपये के नोट को लेकर एक बड़ा ही अहम फैसला लिया है।  नोट बाजार में चलन में आया था। हालांकि बड़ा पेमेंट करने में बड़े नोटों से आसानी होती है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अब बैंक द्वारा 100 के पुराने नोट एटीएम में नहीं डाले जाएंगे। अब एटीएम में सिर्फ 100 के नए नोट ही डाले जाएंगे। इस प्रक्रिया को अंजाम देने के लिए अब शहर के 167 एटीएम को रिकैलिब्रेट करना शुरू कर दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार 100 के साथ-साथ 200 के नए नोट भी अब एटीएम में उपलब्ध होंगे। जब 8 नवंबर 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा पुराने 500 और 1000 के नॉट बंद कर दिए गए थे।
 
तब उस समय में 2000 और 500 के नोट जारी किए गए थे। उस समय भी बैंक ने एटीएम को रीकैलिब्रेट कर नए नोट एटीएम में डाले थे। अब आरबीआई द्वारा 200 के नए नोट जारी किए गए हैं जिसके कारण फिर से एटीएम को रीकैलिब्रेट किया जाएगा। आरबीआई द्वारा अगस्त में 100 के नए नोट भी जारी किए गए थे। अभी तक 167 एटीएम में से 47 एटीएम रीकैलिब्रेट हो चुके हैं। एलडीएम राजेंद्र प्रसाद द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार अब जो 100 के नए नोट आए हैं वह पुराने 100 के नोट से आकार में छोटे हैं। अब तक हम जो 100 का पुराना नोट उपयोग करते आए थे उसका आकार 157 मिलीमीटर लंबा और 75 मिली मीटर चौड़ा था। अब जो 100 के नए नोट आ रहे हैं उनका आकार 142 मिली मीटर लंबा और 66 मिली मीटर चौड़ा है।
 
इन कारणों से भी एटीएम में फिर से नए सिरे से सुधार किया जा रहा है। नोटों में आए बदलाव के कारण एटीएम में लगाए जाने वाले कैसेट को भी बदला जा रहा है। ऐसा इसलिए किया जा रहा है, क्योंकि पहले और अब के नोट के आकार में बहुत अंतर है। जिसके कारण इन नए नोटों को एटीएम में डालने के लिए और एटीएम में नोट रखने वाले कैसेट को भी बदलना आवश्यक हो गया है। एक मशीन में इस कैसेट को बदलने का खर्च 5000 से 7000 के आसपास आ रहा है।
 
एसबीआई बैंक, जिला सहकारी बैंक, एचडीएफसी बैंक, पंजाब नेशनल बैंक जैसे अन्य बैंकों के एटीएम को भी रीकैलिब्रेट किया जा रहा है। 200 और 100 के नए नोट मुख्य बैंक शाखा के आस-पास के एटीएम में ही मिल रहे हैं। ई लॉबी और मुख्य शाखा के नीचे के एटीएम से 100 के नए नोट मिल रहे हैं। कुछ ही दिनों के इंतजार के बाद अब सभी एटीएम से आपको 200 और 100 के नए नोट मिलने लगेंगे। रीकैलिब्रेट के कारण अभी एटीएम से संबंधित कुछ परेशानियां हो सकती हैं।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »