20 Apr 2024, 11:59:32 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

SBI इस महीने करेगा 700 करोड़ के NPA की नीलामी

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Nov 5 2019 11:50AM | Updated Date: Nov 5 2019 11:50AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) इस महीने 700 करोड़ रुपये की अपनी गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) की नीलामी कर संबंधित कर्जदारों से अपने बकाये की वसूली करेगा। एसबीआई की योजना के अनुसार, महीने के दौरान तीन नीलामी की जाएगी, जिनमें बकाये की कुल राशि 700.34 करोड़ रुपये है।लुधियाना स्थित रीजेंसी एक्वा इलेक्ट्रो एंड होटल रिसॉर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड और कोलकाता स्थित लवली इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड की नीलामी 18 नवंबर हो होगी जबकि संकल्प इंजीनियरिंग एंड प्राइवेट लिमिटेड और आंजनेय राइस मिल प्राइवेट लिमिटेड व अन्य का ई-ऑक्शन 29 नवंबर को किया जाएगा।
 
वहीं, सात नवंबर को भोपाल स्थित भाटिया ग्लोबल ट्रेडिंग लिमिटेड का ई-ऑक्शन होगा जिसके पास 177 करोड़ रुपये बकाया है। इसके अलावा अन्य कई संपत्तियों की उस दिन नीलामी होगी। वित्तीय परिसंपत्तियों की बिक्री के मामले में बैंक की संशोधित नीति के अनुसार, एसबीआई ने बिक्री वाले खाते एआरसी/बैंक/एनबीएफसी/एफआई के पास दी हुई शर्तो के तहत पेश किए हैं। इन सभी खातों की नीलामी मौजूदा स्विस चैलेंज विधि के अनुसार होगी, जिसमें सबसे ज्यादा बोली लगाने का अधिकार होगा। चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के हालिया नतीजों के अनुसार, एसबीआई की चूक की राशि पहली तिमाही की 16,000 करोड़ रुपये से घटकर 8,800 करोड़ रुपये रह गई है। 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »