29 Mar 2024, 04:38:45 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

ऑनलाइन शॉपिंग करते वक्त बरते ये सावधानियां

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Oct 16 2019 2:27AM | Updated Date: Oct 16 2019 2:34AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। घर बैठे अपने कंप्यूटर या लैपटॉप पर आराम से ऑनलाइन शॉपिंग करना जितना आरामदायक है, वहीं इसमें कुछ खतरे भी हैं। लिहाजा ऑनलाइन शॉपिंग करते वक्त कुछ सावधानियां बरतने की जरूरत है। ऑनलाइन शॉपिंग में आप तब तक महफूज हैं, जब तक आप अनजान लोगों को अपने कार्ड या अकाउंट से संबंधित जानकारियां साझा नहीं करते। अक्सर ऐसे लोग हैकिंग का शिकार होते हैं जो अपने कम्प्यूटर सिस्टम के ऐंटीवायरस और ऑपरेटिंग सिस्टम को समय-समय पर अपडेट नहीं करते हैं।
 
किसी भी ऑनलाइन पोर्टल पर खरीदारी करने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि आप किसी ऐसे लिंक पर क्लिक तो नहीं कर रहे हैं, जो आपको बिना किसी कारण के अवांछित ई-मेल भेजते हैं या लिंक्स पर जाने के बाद आपको चकित कर देने वाले आकर्षक ऑफर तो नहीं मिल रहें हैं। अक्सर ये हमें भ्रमित कर हमारी जानकारियां चुराने का माध्यम बन जाते हैं। ऑनलाइन शॉपिंग करने के बाद निश्चिंत हो जाना आपको कभी-कभी महंगा पड़ सकता है, इसलिए जरूरत है कि आप अपने बैंक साइबर एक्सपर्ट के अनुसार ऑनलाइन खरीदी करने वाले स्टेटमेंट की वक्त-वक्त पर जांच करते रहें।
 
ऑनलाइन शॉपिंग के लिए कोशिश करें कि एक ही कार्ड का प्रयोग करें, ताकि अकाउंट चेक करते समय दिक्कतों का सामना न करना पड़े और किसी भी प्रकार की गड़बड़ी होने पर तुरंत पता चल जाए। कोशिश करें कि डेबिट कार्ड की जगह क्रेडिट कार्ड से भुगतान करें, क्योंकि बैंक क्रेडिट कार्ड के साथ जो गारंटी देता है, वह डेबिट कार्ड के साथ नहीं मिलती है।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »