20 Apr 2024, 03:04:52 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

Jio का दिवाली बंपर ऑफर, 699 वाले फोन के साथ ये खास प्लान भी

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Oct 8 2019 11:32AM | Updated Date: Oct 8 2019 11:32AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

रिलायंस जियो के किफायती स्मार्ट फीचर फोन Jio Phone को इस त्योहारी सीज़न में 699 रुपये में बेचा जाएगा। इसकी जानकारी Reliance Jio ने  एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करके दी। इस मामले में रिलायंस जियो का कहना है कि JioPhone 2 में ग्राहकों को 800 रुपये की बचत होगी। साथ ही, उनको जियो फोन की ख़रीदारी पर 700 रुपये का डेटा भी मिलेगा। यानि ग्राहकों को 1500 रुपये का टोटल फायदा मिलेगा।
699 में फोन साथ मिलेगा ये खास प्लान, Jio का बंपर ऑफर- लखनऊ दिवाली से पहले रिलायंस जियो ने ग्राहकों के लिए एक बेहतरीन घोषणा की है। इस ऑफर के तहत ग्राहकों को 699 रुपये में ही JioPhone 2 मिल सकता है। वैसे तो इस JioPhone  की कीमत 1500 रुपये है लेकिन दिवाली के मौके पर रिलायंस जियो ग्राहकों के लिए एक अच्छा ऑफर लायी है।
 
 
इस ऑफर के तहत ग्राहकों को कोई पुराना फोन एक्स्चेंज करने की भी जरूरत नहीं है। 699 रुपये  JioPhone 2 खरीदा जा सकता है। इसका मतलब ये हुआ कि ग्राहक इसपर सीधे-सीधे 800 रुपये सेव कर सकते हैं। बता दें, JioPhone  एक फीचर फोन है, जिसमें आप गूगल आसानी से चला सकते हैं। यही नहीं, इसमें आप WhatsApp भी चला सकते हैं। JioPhone खरीदने वाले ग्राहकों को Diwali 2019 Offer के तहत कंपनी 700 रुपये का डेटा भी देगी। मगर आपको इसके लिए रिचार्ज कराना होगा। पहले 7 रिचार्ज के बाद जियो की तरफ से कस्टमर्स के अकाउंट में 99 रुपये का डेटा ऐड कर दिया जाएगा।
 
700 रुपये का डेटा एडिशनल-आपको डायरेक्ट 700 का डेटा नहीं मिलेगा बल्कि 700 रुपये का डेटा एडिशनल है। ग्राहकों को सबसे पहले इसके लिए फोन को रिचार्ज कराना होगा, तब ही 99 रुपये का डेटा अकाउंट में ऐड किया जाएगा और ये पहले 7 रिचार्ज के लिए लागू होगा। इस मामले में रिलायंस जियो का कहना है कि JioPhone 2 में ग्राहकों को 800 रुपये की बचत होगी। साथ ही, उनको जियो फोन की ख़रीदारी पर 700 रुपये का डेटा भी मिलेगा। यानि ग्राहकों को 1500 रुपये का टोटल फायदा मिलेगा।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »