29 Mar 2024, 17:17:29 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

इस बैंक ने ग्राहकों को दिया तोहफा - सभी तरह का कर्ज किया सस्‍ता

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Oct 4 2019 12:12PM | Updated Date: Oct 4 2019 12:12PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। देश के प्राइवेट बैंक ICICI बैंक ने अपने ग्राहकों को तोहफा देते हुए ब्याज दरें घटाने का फैसला किया है। बैंक ने ब्याज दरें 0.10 फीसदी घटा दी है। इस फैसले के बाद बैंक के बाद होम, ऑटो और पर्सनल लोन की EMI घट जाएगी। वहीं, नए कस्टमर्स के लिए लोन लेना भी सस्ता हो जाएगा। आपको बता दें कि सितंबर महीने की शुरुआत में भी ICICI बैंक ने MCLR बेस्ड कर्ज की ब्याज दरों में 0.10 फीसदी की कटौती करने का ऐलान किया था।
 
बता दें कि आईसीआईसीआई बैंक की ब्याज दरों में ताजा कटौती के बाद से अप्रैल से अबतक कर्ज की दरों में 0.20 फीसदी की कटौती हो चुकी है। बता दें कि बैंक ने जुलाई के पहले हफ्ते में ब्याज दरों की समीक्षा की थी और उस समय भी बैंक ने ब्याज दर में 0.05 फीसदी की कटौती कर दी थी। रिजर्व बैंक (RBI) 2019 में अबतक 4 बार रेपो रेट (Repo Rate) में कुल 1.10 फीसदी की कटौती कर चुका है। वहीं चालू वित्त वर्ष में अप्रैल के बाद से RBI अब तक 0.85 फीसदी की कटौती कर चुका है।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »