19 Apr 2024, 16:40:43 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

एचडीएफसी बैंक ने ग्रामीण समुदायों को सशक्त बनाया

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Aug 30 2019 9:51AM | Updated Date: Aug 30 2019 9:51AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। झारखंड में रामगढ़ जिले के जंगलों के बाहरी हिस्सों में स्थित छोटा सा गांव, कचूडग आज देश  का 1100वां गांव बन गया जहां एचडीएफसी बैंक के फ्लैगशिप अभियान, परिवर्तन के तहत होलिस्टिक रूरल डेवलपमेंट प्रोग्राम (एचआरडीपी) के माध्यम से जिंदगियों में परिवर्तन लाया गया है। सामाजिक अभियानों के लिए अम्ब्रेला ब्रांड, परिवर्तन द्वारा बैंक का उदेश्य  सतत व सामाजिक बदलाव लाना है। एचआरडीपी द्वारा इस दूरदराज के गांव के 63 परिवार, जो अपनी आजीविका के लिए कृषि पर निर्भर हैं उन्हें 8000 रुपए से 10000 रुपए प्रतिमाह की अतिरिक्त आय मिली है।

एचआरडीपी ने भारत के 16 राज्यों में 14 लाख से अधिक नागरिकों की जिंदगियों को लाभान्वित किया है। यह 5 प्रमुख क्षेत्रों में केंद्रित रहते हुए गांवों के जीवन में सुधार करता है। ये क्षेत्र हैं शिक्षा, कौशल प्रशिक्षण  एवं आजीविका सुधार, प्राकृतिक संसाधनों का प्रबंधन, जल व स्वच्छता और वित्तीय साक्षरता एवं समावेशन। मिस आशिमा भट्ट, ग्रुप हेड सीएसआर, एचडीएफसी बैंक ने कहा 31 मार्च 2019 को समाप्त हुए वर्ष में एचडीएफसी बैंक ने कॉपोर्रेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी पर 443.77 करोड़ रुपए खर्च किए और लगातार तीसरे साल नियमानुसार दो प्रतिवर्ष अनिवार्य खर्च का लक्ष्य पूरा किया। बैंक लगभग पांच करोड़ भारतीयों की जिंदगी में परिवर्तन लाया है।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »