29 Mar 2024, 04:11:38 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

IndiGo को पहली तिमाही में 1,203 करोड़ का मुनाफा

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 20 2019 3:49PM | Updated Date: Jul 20 2019 3:49PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। इंटरग्लोब एविएशन लिमिटेड के स्वामित्व वाली कंपनी इंडिगो ने शुक्रवार को बताया कि वित्त वर्ष 2019-20 की पहली तिमाही में उसका निवल मुनाफा बढक़र 1,203 करोड़ रुपये हो गया जोकि अब तक की किसी तिमाही में कंपनी का सबसे बड़ा निवल मुनाफा है। बाजार हिस्सेदारी के लिहाज से इंडिगो भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी है।
 
कंपनी के अनुसार, इंडिगो को एक साल पहले इसी तिमाही में 27.8 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था जो बढक़र आलोच्य तिमाही में 1,203.1 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी के सीईओ रोनोजॉय दत्त ने कहा, ‘‘यात्रियों से प्राप्त राजस्व में वृद्धि के साथ-साथ मालवाहक प्रदर्शन में इजाफा होने से कंपनी के लाभ में बढ़ोतरी हुई है। हम खासतौर से इस तिमाही के नतीजे से इसलिए खुश हैं कि इससे हमारी तेजी से वृद्धि करने की क्षमता जाहिर हुई है, साथ ही मार्जिन में इजाफा हुआ है।’’
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »