19 Apr 2024, 21:38:10 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

ट्रेन में यात्रियों को मिलेगी अब ये खास सुविधा - सफर होगा सुहाना

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 2 2019 3:46PM | Updated Date: Jul 2 2019 3:46PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। अगर आप ट्रेन से सफर करते हैं ये खबर आपके लिए खास है। ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के सफर को और बेहतरीन बनाने के लिए रेलवे ने खास तैयारी की है। जिसके तहत अब सफर के दौरान आप अपने पसंदीदा वीडियो, म्यूजिक, फिल्में और टीवी सीरियल देख सकेंगे। जी हां रेलवे जल्द ही ये नई सर्विस शुरू करने जा रही है, जिसमें ट्रेन में सफर के दौरान यात्रियों को मनपसंद वीडियो, म्यूजिक, सीरियल देखने का मौका मिलेगा।
 
बिहार के दानापुर रेल मंडल की ट्रेनों में जल्द ही यात्री अपनी मनपसंद फिल्में, वीडियो, टीवी सीरियल देख सकेंगे। इन ट्रेनों में पटना-नई दिल्ली राजधानी और संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस में नई सुविधा 30 जुलाई से शुरू हो जाएगी। वहीं अन्य 8 ट्रेनों में ये सुविधा 15 अगस्त तक शुरू होगी। रेलवे इसके लिए सभी मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों के हर कोच में वीडियो ऑन डिमांड (वीओडी) डिवाइस लगाने जा रही है। ट्रेनों में 7000 नई-पुरानी फिल्म समेत 12000 से ज्यादा वीडियो अपलोड होंगे, जिसे यात्री अपनी डिमांड के अनुसार देख सकेंगे इन ट्रेनों में सफर के दौरान आप वाई-फाई के माध्यम से अपने मोबाइल या लैपटॉप में इन वीडियोज का आनंद उठा सकते हैं।
 
रेलवे की ये सर्विस नि:शुल्क होगी। इतना ही नहीं इसके लिए आपके फोन में सिग्नल की भी जरूरत नहीं है। आप वाईफाई के जरिए इन मनोरंजन साधनों का लाभ उठा सकेंगे। वीडियो चलने के दौरान भी वे अपना वाट्सएप और ई-मेल जैसे कार्य कर सकेंगे। रेलवे ने साफ किया है कि इन वीडियो डिवाइस में हर माह कार्यक्रम में बदलाव होता रहेगा। पुरानी साम्रगी हटाकर नए वीडियोज डाले जाएंगे। 
इस वीओडी का संचालन एजेंसी करेगी। जिसके लिए रेलवे द्वारा टेंडर निकाला जाएगा। ये सेवा निशुल्क होगा, लेकिन वीडियो के बीच-बीच में विज्ञापन के जरिए एजेंसी अपनी कमाई करेगी। इसमें हर वर्ग के लोगों के लिए मनोरंजन की व्यवस्था होगी। म्यूजिक, वीडियो, भजन, कार्टून जैसे कई ऑप्शन होंगे। शुरुआत में ये सुविधा पटना-दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस और संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस में मिलेगी, लेकिन 15 अगस्त तक अन्य ट्रेनों में भी ये सुविधा शुरू हो जाएगी, जिसमें पटना-छत्रपति शिवाजी टर्मिनल सुविधा एक्सप्रेस, पटना-बांद्रा हमसफर एक्सप्रेस, पटना-कोटा एक्सप्रेस (दोनों रूट पर),हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस और रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस में मिलेगी।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »