29 Mar 2024, 02:29:59 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

स्टेट बैंक को 838 करोड़ रुपए का मुनाफा

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 10 2019 4:51PM | Updated Date: May 10 2019 4:51PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े व्यावसायिक बैंक भारतीय स्टेट बैंक को वर्ष 2018-19 की अंतिम तिमाही में 838 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है जबकि वर्ष 2017-18 की समान अवधि में उसे 7,718 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ था। निदेशक मंडल की बैठक के बाद शुक्रवार को यहाँ जारी वित्तीय लेखा-जोखा में बैंक ने कहा कि मार्च 2019 में समाप्त इस तिमाही में उसकी शुद्ध ब्याज आय 22,954 करोड़ रुपए रही जो वर्ष 2017-18 की इसी अवधि में अर्जित 19,974 करोड़ रुपए की शुद्ध ब्याज आय की तुलना में 14.92 प्रतिशत अधिक है।

बैंक ने वर्ष 2018-19 में 862 करोड़ रुपए का लाभ कमाया है जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष में उसे 6,547 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ था। वर्ष 2018-19 में बैंक की शुद्ध ब्याज आय 88,349 करोड़ रुपए रही जो वर्ष 2017-18 में अर्जित 74,554 करोड़ रुपए की ब्याज आय की तुलना में 18.3 प्रतिशत अधिक है। बैंक की सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) मार्च 2017 में 1,23,427 करोड़ रुपए थी जो इस वर्ष मार्च में 22.68 प्रतिशत घटकर 1,72,750 करोड़ रुपए पर आ गयी।

इसी तरह से शुद्ध एनपीए में 40.56 प्रतिशत भारी कमी आई है और यह मार्च 2017 के 1,10,855 करोड़ रुपये से घटकर 65,895 करोड़ रुपए पर आ गया है। इसी तरह से बैंक का सकल एनपीए वर्ष 2017-18 में 10.91 प्रतिशत था जो इस वर्ष मार्च में समाप्त वित्त वर्ष में घटकर 7.53 प्रतिशत पर आ गया। शुद्ध एनपीए भी 5.73 प्रतिशत से घटकर 3.01 प्रतिशत रह गया है। 

 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »