23 Apr 2024, 12:39:03 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

खुशखबरी! जल्द घटेंगे पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए कैसे?

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 3 2019 11:48AM | Updated Date: May 3 2019 11:48AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। देश में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से जल्द राहत मिलने की उम्मीद है क्योंकि अमेरिका में बीते सप्ताह क्रूड ऑयलका भंडार बढ़ने की वजह से इंटरनेशनल मार्केट में तेल के दाम में गुरुवार को लगातार दूसरे दिन गिरावट आई है।  इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट क्रूड का भाव पिछले सप्ताह में करीब 1 फीसदी टूटा और इसमें नरमी का रुख अब भी जारी है। 
 
एनर्जी एक्सपर्ट्स के मुताबिक, क्रूड ऑयल का भाव बहरहाल सीमित दायरे में रहेगा क्योंकि ईरान और वेनेजुएला से तेल की आपूर्ति बाधित होने से दुनिया में तेल की आपूर्ति में होने वाली कमी की भरपाई को लेकर असमंजस की स्थिति बरकरार है। 
 
अमेरिकी एजेंसी एनर्जी इन्फॉर्मेशन एडमिनिस्ट्रेशन यानी EIA की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका में पिछले सप्ताह कच्चे तेल का भंडार 99 लाख बैरल बढ़कर 47.06 करोड़ बैरल हो गया है। विशेषज्ञों के अनुसार, कच्चे तेल के भंडार में पिछले सप्ताह हुई अप्रत्याशित वृद्धि से इंटरनेशनल मार्केट में तेल के दाम में नरमी का रुख बना हुआ है। भारतीय वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर कच्चे तेल का मई सौदा पूर्वाह्न् 11 बजे के करीब 6 रुपये की कमजोरी के साथ 4,416 रुपये प्रति बैरल पर बना हुआ था, जबकि इससे पहले भाव 4,415 रुपये तक गिरा। 
 
इंटरनेशनल वायदा बाजार आईसीई पर ब्रेंट क्रूड के जुलाई अनुबंध का भाव पिछले सत्र से 0.33 फीसदी की कमजोरी के साथ 71.94 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ था वहीं, नायमैक्स पर डब्ल्यूटीआई के जून अनुबंध में 0.35 फीसदी की कमजोरी के साथ 63.38 रुपये प्रति डॉलर पर कारोबार चल रहा था। 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »