19 Apr 2024, 12:00:34 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android

नई दिल्ली।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर व्यापारी समुदाय का अपमान करने का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को कहा कि आजादी के बाद अर्थव्यवस्था के निर्माण में उनके योगदान को मान्यता नहीं दी गयी तथा कांग्रेस के ‘नामदारों’ ने कारोबारियों को ‘चोर’ कह कर बदनाम किया है। मोदी ने यहां राष्ट्रीय व्यापारी महा सम्मेलन को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी जनसंघ के समय से व्यापारियों को सम्मान और मान्यता देती आयी है जबकि कांग्रेस की नीति उन्हें अपमानित करने की रही है।
 
भाजपा व्यापारियों पर भरोसा करती है जबकि कांग्रेस उन पर इंस्पेक्टर राज लादती है। भामाशाह- महाराणा प्रताप का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस तथा अन्य दल व्यापारी समुदाय को खास अवसरों पर ही याद करते हैं जबकि भाजपा सरकार उनके कल्याण के लिए लगातार काम करती रही है। उन्होने पिछले पांच साल के दौरान आर्थिक सुधारों और कारोबार के अनुकूल माहौल बनाने के प्रयासों का जिक्र किया और कहा कि अगले पांच साल में भाजपा ‘ईज ऑफ बिजनेस डूइंग से ईज ऑफ लिविंग की ओर बढ़ना चाहती है।
 
मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का नाम लिये बगैर कहा कि कांग्रेस के ‘नामदार’ कारोबारियों को ‘चोर’ कहते हैं और उनका अपमान करते हैं। उन्होने महात्मा गांधी का उल्लेख करते हुए कहा कि कांग्रेस का वर्तमान नेतृत्व व्यापारियों का इतिहास नहीं जानता है जबकि अर्थव्यवस्था के निर्माण में कारोबारियों का महत्वपूर्ण योगदान है।
 
उन्होने कांग्रेस पर व्यापारियों को बदनाम करने और उनका अनदेखा करने का आरोप लगाया और कहा कि महंगाई बढ़ाने के लिए हमेशा व्यापारियों को बदनाम किया गया जबकि महंगाई बढ़ाई कांग्रेस के जमाखोरों ने और उसकी तोहमत व्यापारियों के माथे मढ़ दी गयी। उन्होंने कहा कि व्यापारियों को महंगाई की दोहरी मार झेलनी पड़ती है। महंगाई बढ़ने खुद उनकी क्रयशक्ति कम हो जाती है और धंधा भी मंदा हो जाता है। 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »