29 Mar 2024, 17:23:00 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

गोरखपुर : रेलवे ने उधना-छपरा के बीच विशेष ट्रेन के फेरे बढ़ाए

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Apr 2 2019 6:40PM | Updated Date: Apr 2 2019 6:40PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

गोरखपुर। पूर्वोत्तर रेलवे ने ग्रीष्मकाल में यात्रियों की भीड़ को देखते हुये उधना और छपरा के बीच चलने वाली सुविधा विशेष ट्रेन सात फेरों में चलाने का निर्णय लिया है। पूर्वोत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि 82911 उधना-छपरा सुविधा विशेष गाड़ी उधना से 14, 21, 28 अप्रैल, 05, 12, 19 एवं 26 मई को तथा 82912 छपरा-उधना सुविधा विशेष गाड़ी छपरा से 16, 23, 30 अप्रैल, 07, 14, 21 एवं 28 मई को चलेगी।
 
उन्होंने बताया कि 82911 उधना-छपरा सुविधा विशेष गाड़ी उधना से 23.55 बजे प्रस्थान कर नन्दूरबार, अमलनेर, जलगांव, भुसावल, खण्डवा, हरदा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, इलाहाबाद छिवकी, वाराणसी और बलिया स्टेशनों से होते हुए तीसरे दिन 06.15 बजे छपरा पहुंचेगी । उन्होंने बताया कि वापसी यात्रा में 82912 छपरा-उधना सुविधा विशेष गाड़ी छपरा से 07.50 बजे प्रस्थान कर उपरोक्त स्टेशनों पर रुकते हुए दूसरे दिन उधना 13.15 बजे पहुंचेगी। 
 
प्रवक्ता ने बताया कि इसी प्रकार 09019/09020 उधना-छपरा-उधना विशेष गाड़ी पांच फेरों में चलाने का निर्णय लिया है। 09019 उधना-छपरा विशेष गाड़ी उधना से 02, 09, 16, 23, 30 जून को तथा 09020 छपरा-उधना विशेष गाड़ी छपरा से 04, 11, 18, 25 जून एवं 02 जुलाई को चलाई जाएगी। 
 
उन्होंने बताया कि इसके अलावा ग्रीष्मकाल में यात्रियों की भीड़ को देखते हुये पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने 04191/04192 आगरा फोर्ट-रामनगर-आगरा फोर्ट ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 38 फेरों में चलाने का निर्णय लिया है। 04191 आगरा फोर्ट-रामनगर ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी आगरा फोर्ट से 05 अप्रैल से 30 जून तक प्रत्येक मंगलवार, शुक्रवार एवं रविवार को तथा 04192 रामनगर-आगरा फोर्ट ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी रामनगर से 06 अप्रैल से 01 जुलाई तक प्रत्येक बुधवार, शनिवार एवं सोमवार को चलाई जाएगी। 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »