26 Apr 2024, 05:28:16 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

'अन्त्योदय साप्ताहिक एक्सप्रेस' वाराणसी सिटी से शुरु

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Mar 6 2019 5:09PM | Updated Date: Mar 6 2019 5:09PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

गाजीपुर। रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने बुधवार को उत्तर प्रदेश के वाराणसी और दरभंगा के बीच ‘अन्त्योदय साप्ताहिक एक्सप्रेस’ को हरी झंडी दिखाकर राष्ट्र को समर्पित किया। यह ट्रेन 13 मार्च से हर बुधवार को दरभंगा से और 14 मार्च से प्रत्येक बृहस्पतिवार को वाराणसी सिटी रेलवे स्टेशन से नियमित रुप से संचालित होगी। सिन्हा ने अपने संसदीय क्षेत्र के गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन पर आयोजित समारोह में करोड़ों रुपये लागत की विभिन्न रेल विकास परियोजनाओं के साथ ही वीडियो कांफ्रेंसिंग प्रणाली द्वारा वाराणसी सिटी स्टेशन से दरभंगा के लिए साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 
 
उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 15551/15552 दरभंगा-वाराणसी सिटी-दरभंगा अन्त्योदय साप्ताहिक एक्सप्रेस शुरु होने से यात्रियों को बिहार के मिथलांचल और प्रचीन धार्मिक नगरी वाराणसी के बीच का सफर पहले से आसान हो गया है। वाराणसी के प्राचीन श्री काशी विश्वनाथ मंदिर, संकट मोचन मंदिर, दुर्गाकुंड और ऐतिहासिक दशाश्वमेध घाट पर शाम को होने वाली विश्वप्रसिद्ध गंगा आरती समेत विभिन धार्मिक कार्यक्रमो में शामिल होने में सुविधा होगी।   
 
रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी संजय यादव ने बताया कि उन्होंने बताया कि नियमित गाड़ी संख्या-15551 दरभंगा-वाराणसी सिटी अन्त्योदय साप्ताहिक एक्सप्रेस 13 मार्च से प्रत्येक बुधवार को दरभंगा से 20.55 बजे प्रस्थान कर समस्तीपुर से 22.30 बजे, मुजफ्फरपुर से 23.25 बजे, दूसरे दिन हाजीपुर से 00.25 बजे, सोनपुर से 00.37 बजे तथा छपरा जंक्षन से 02.10 बजे छूटकर वाराणसी सिटी 06.45 बजे पहुंचेगी।   
 
उन्होंने बताया कि वापसी यात्रा में 15552 वाराणसी सिटी-दरभंगा अन्त्योदय साप्ताहिक एक्सप्रेस 14 मार्च,2019 दिन प्रत्येक बृहस्पतिवार को वाराणसी सिटी से 09.15 बजे प्रस्थान कर छपरा से 14.25 बजे, सोनपुर से 16.05 बजे, हाजीपुर से 16.20 बजे, मुजफ्फरपुर से 17.50 बजे तथा समस्तीपुर से 19.25 बजे छूटकर दरभंगा 20.35 बजे पहुंचेगी। इस गाड़ी की संरचना में जनरेटर सह लगेज यान के 02 तथा साधारण श्रेणी के 18 कोचों सहित कुल 20 कोच लगाये जायेंगे।    
 
 सिन्हा ने बताया कि बुधवार को विशेष गाड़ी संख्या-05552 वाराणसी सिटी-दरभंगा अन्त्योदय साप्ताहिक एक्सप्रेस वाराणसी सिटी से रवाना हुई। इसके छपरा जंक्शन से 17.20 बजे, सोनपुर से 19.02 बजे, हाजीपुर से 19.17 बजे, मुजफ्फरपुर से 20.45 बजे तथा समस्तीपुर से 22.20 बजे छूटकर दरभंगा 23.30 बजे पहुंचने की संभावना है। इस विशेष गाड़ी की संरचना में जनरेटर सह लगेज यान के 02 तथा साधारण श्रेणी के 18 कोचों सहित कुल 20 कोच  लगाये गए हैं।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »