29 Mar 2024, 20:38:51 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business » Other Business

सुरेश प्रभु ने सात हवाईअड्डों की परियोजनाओं की आधारशिला रखी

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Feb 23 2019 9:36AM | Updated Date: Feb 23 2019 9:36AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु ने शुक्रवार को देश के सात हवाई अड्डों के लिए 497 करोड़ रुपये की बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की आधारशिला रखी। उन्होंने तीन हवाईअड्डों के लिए 132.15 करोड़ रुपये की हवाई अड्डा बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन भी किया। मंत्री ने कहा, ‘‘हमने उड्डयन क्षेत्र को आगे बढाने के लिए आज देश के विभिन्न भागों में एक साथ काम शुरू किया है। क्योंकि, जब तक देश के सभी भागों का विकास नहीं होता, हम यह नहीं कह सकते कि हमने अपनी जिम्मेदारियों को सफलतापूर्वक पूरा किया है।
 
त्रिवेन्द्रम, मंगलुरू, मदुरै, रूपसी, जयपुर, अमृतसर और इंफाल में हवाईअड्डों पर बुनयादी ढांचा परियोजनाओं के लिए आधारशिला रखी गई है। इसके अलावा, प्रभु ने त्रिवेन्द्रम, कालीकट और मंगलुरू के लिए हवाईअड्डा आधारभूत संरचना परियोजनाओं का उद्घाटन किया। भारतीय हवाईअड्डा प्राधिकरण (एएआई) के अनुसार, कालीकट हवाई अड्डे पर 121 करोड़ रुपये की लागत से नया अंतरराष्ट्रीय आगमन ब्लॉक तैयार किया गया है।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »