20 Apr 2024, 21:50:45 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

मन की बात में बोले PM मोदी - 31 अक्टूबर को स्टैच्यू ऑफ यूनिटी...

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Oct 28 2018 3:22PM | Updated Date: Oct 28 2018 3:24PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्‍ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 49वीं बार 'मन की बात' कार्यक्रम के जरिए देश की जनता को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने सरदार पटेल को याद करते हुए कहा कि 31 अक्टूबर को उनकी जयंती है और स्टैच्यू ऑफ यूनिटी देश की तरफ से उनको सच्ची श्रद्धांजलि होगी। पीएम ने कहा कि इस दिन पूरा देश एकता के लिए दौड़ेगा। इसके बाद अपने कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने एक-एक कर कई मुद्दों पर बात की। 27 अक्टूबर को इन्फैंट्री डे मनाया गया। इस बारे में बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मैं उन सभी को नमन करता हूं जो भारतीय सेना का हिस्सा हैं। मैं अपने सैनिकों के परिवारों को भी उनके साहस के लिए सलाम करता हूं।
 
इस दिन को मनाए जाने का कारण बताते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यह वही दिन है जब भारत के तत्कालीन गृह मंत्री सरदार पटेल के सुझाव पर भारतीय सेना के जवान कश्मीर की धरती पर उतरे थे और घुसपैठियों से घाटी की रक्षा की थी। पीएम मोदी ने कहा कि जकार्ता में आयोजित एशियन पैरा गेम्स में देश के पैरा एथलीट्स से मिलकर मुझे बेहद खुश हुई। उन्होंने कहा कि खेल जगत में स्पिरिट, स्ट्रेंथ, स्किल, स्टैमिना ये सारी बातें बेहद महत्वपूर्ण हैं। ये किसी खिलाड़ी की सफलता की कसौटी होते हैं और यही चारों गुण किसी राष्ट्र के निर्माण के भी महत्वपूर्ण होते हैं। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »