25 Apr 2024, 06:13:14 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » World

एनएबी ने संपत्ति मामले में शाहबाज शरीफ के पुत्रों को भेजा समन

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Oct 25 2018 4:15PM | Updated Date: Oct 25 2018 4:16PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

लाहौर। राष्ट्रीय जबाबदेही ब्यूरो (एनएबी) ने संपत्तियों की जांच के मामले में पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के अध्यक्ष शाहबाज शरीफ के पुत्रों को समन भेजा है। शाहबाज शरीफ के पुत्र हमजा और सलमान को दो नवंबर को अदालत में पेश होने के लिए समन भेजा है। 
 
हमजा एक अन्य मामले पंजाब साफ पानी कंपनी के निदेशक मंडल की अध्यक्षता करने के आरोप में जांच का सामना कर रहा है जबकि वह इसका सदस्य नहीं हैं। इससे पहले सलमान शाहबाज अपने परिवार की संपत्ति के रिकॉर्ड के व्यवस्था के संबंध में एनएबी लाहौर के समक्ष उपस्थित हुए थे।
 
सलमान को इससे पहले नोटिस दिया गया, एनएबी ने कहा, जांच के दौरान शाहबाज शरीफ ने कहा कि संपत्तियों, आय और व्यय से संबंधित उनके सभी मामलों की देख-रेख आपके समक्ष की जा रही है और आप इस तरह की जानकारी / दस्तावेजों से परिचित हैं। आपसे अनुरोध है कि सभी संपत्तियों के दस्तावेज के साथ संयुक्त जांच टीम के समक्ष पेश हों। गौरतलब है कि पांच अक्टूबर को शाहबाज शरीफ को 14 अरब रुपए के आशियाना-ए-इकबाल हाउसिंग परियोजना घोटाले के आरोप में गिरफ्तार किया था। वह 30 अक्टूबर तक एनएबी की हिरासत में हैं।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »