28 Mar 2024, 15:53:08 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » World

खाशोगी की मौत पर सऊदी अरब के जवाब से संतुष्ट नहीं हैं डोनाल्ड ट्रंप

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Oct 22 2018 10:49AM | Updated Date: Oct 22 2018 10:50AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वॉशिंगटन पोस्ट के लिए लिखने वाले पत्रकार जमाल खाशोगी की मौत को लेकर सऊदी अरब ने जो सफाई दी है उससे वह संतुष्ट नहीं हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार ट्रंप ने कहा है कि जबतक उन्हें खाशोगी की मौत के बारे में जवाब नहीं मिल जाता तब तक वह संतुष्ट नहीं हो सकते।
 
हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि सऊदी अरब के साथ हुए रक्षा समझौते पर विराम लगाने से रियाद से कहीं ज्यादा नुकसान वॉशिगटन को होगा। इस बीच यूरोपियन संघ ने खाशोगी की हत्या की निष्पक्ष एवं पारदर्शी जांच पर जोर देते हुए कहा कि इस बात की गहराई से जांच की जानी चाहिए कि किन परिस्थितियों में खाशोगी की हत्या की गई और इसके लिए जिम्मेदार लोगों को कानून के दायरे में लाना होगा।
 
पिछले साल अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की सऊदी अरब यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच 110 अरब डॉलर का समझौता हुआ था। अब उसे बढ़ाकर 1.31 अरब डॉलर कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि खाशोगी दो अक्टूबर को तुर्की की राजधानी  इस्तांबुल स्थित सऊदी अरब के वाणिज्य दूतावास जाने के बाद से लापता थे।
 
वह अपनी शादी के लिए जरूरी कागजात लेने सऊदी दूतावास गए थे। तुर्की शुरू से कहा रहा था कि पत्रकार की सऊदी अरब के दूतावास में हत्या कर दी गई, लेकिन सऊदी अरब ने इसका जोरदार ढंग से खंडन करता रहा और कहता रहा कि खाशोगी उसके दूतावास से बाहर जा चुके थे। इस बीच शुक्रवार को सऊदी अरब ने बयान जारी करके कहा कि पत्रकार की दूतावास में पूछताछ के दौरान मौत हो गई। उसने कहा कि पूछताछ के दौरान हुए संघर्ष के दौरान खाशोगी मारे गए। इस मामले में 18 सऊदी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है।  
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »