19 Apr 2024, 22:48:02 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » World

यूनिवर्सिटी का फरमान - लड़कों से छह इंच की दूरी बनाकर चलें लड़कियां

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 25 2018 10:46AM | Updated Date: May 25 2018 10:47AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के एक विश्वविद्यालय ने अजीबो गरीब फरमान सुनाया है जिसे लेकर सोशल मीडिया पर काफी हंगामा मचा हुआ है। फैसले के मुताबिक पुरुष और महिला छात्रों को एक साथ चलते हुए छह इंच की दूरी बनाकर रखने के लिए कहा है। पाकिस्तान के अखबार द डॉन की खबर के मुताबिक, इस्लामाबाद स्थित बहरिया विश्वविद्यालय ने पिछले सप्ताह कराची, लाहौर और इस्लामाबाद में अपने तीनों कैम्पसों के छात्रों के लिए अधिसूचना जारी की है। ड्रेस कोड के बारे में अधिसूचना की एक प्रति सोशल मीडिया पर वायरल हो गई जिसके बाद इसका काफी विरोध किया जा रहा है।
 
अधिसूचना में कहा गया है, 'विभागों के सभी प्रमुखों और सुरक्षाकर्मियों को यह सुनिश्चित करना है कि पुरुष और महिला छात्र एक दूसरे से छह इंच की दूरी पर बैठे या खड़े हो।' इसमें पुरुष और महिला छात्रों के 'छूने' पर 'सख्त पाबंदी' लगाई गई है तथा इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई है। खबर में कहा गया है कि द फेडरेशन आॅफ आॅल पाकिस्तान यूनिवर्सिटीज एकेडमिक स्टाफ एसोसिएशन ने यूनिवर्सिटी से अधिसूचना वापस लेने की मांग की है।
 
एफएपीयूएएसए के अध्यक्ष डॉ. कलीमुल्लाह बारेच ने कहा कि यह अधिसूचना बकवास है और इससे छात्रों के बीच भ्रम पैदा हो गया है। उन्होंने कहा, 'यह अधिसूचना तथा अन्य यूनिवर्सिटीज में ऐसी सभी अधिसूचना तत्काल वापस ली जाएं।' इस बीच, विश्वविद्यालय की प्रवक्ता महविश कामरान ने अधिसूचना का बचाव करते हुए दावा किया कि छात्रों के बीच अनुशासन बनाए रखने के लिए यह अधिसूचना जारी की गई थी। पिछले साल इंटरनेशनल इस्लामिक यूनिवर्सिटी, इस्लामाबाद एक ड्रेस कोड जारी करके आलोचनाओं के केंद्र में आ गई थी जिसमें महिलाओं के डीप नेक, बिना बाजू वाले कपड़े, तंग कपड़े, कैप्री पैंट, मेकअप, भारी आभूषण और हाई हील्स पहनने पर रोक लगाई गई थी।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »