24 Apr 2024, 22:14:49 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

BJP का चिदंबरम पर विदेश में अघोषित संपत्ति का आरोप, राहुल से पूछा- कब लेंगे एक्शन?

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 14 2018 12:44PM | Updated Date: May 14 2018 12:45PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। बीजेपी ने कांग्रेस नेता पी चिदंबरम पर विदेश में अघोषित संपत्ति रखने का आरोप लगाया है। बीजेपी ने राहुल गांधी से पूछा कि अपने वरिष्ठ नेता की अघोषित संपत्ति पर कुछ बोलेंगे? बीजेपी की ओर निर्मला सीतारमण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चिदंबरम पर आरोप लगाए। बीजेपी के आरोपों अभी तक चिदंबरम की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी है। निर्मला सीतारमण ने कहा, 'पूर्व केन्द्रीय मंत्री पी चिदंबरम पर उनकी विदेश में जो संपत्ति है, उसका पूरा विवरण हलफनामें में ना देने का आरोप है। इस आरोप पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा चार चार्जशीट दाखिल की गई है।
 
अमित शाह ने भी साधा निशाना
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने भी ट्वीट कर कांग्रेस नेता पी चिदंबरम को निशाने पर लिया है। अमित शाह ने लिखा, ' ब्लैक मनी एक्ट के तहत पी चिदंबरम और उनके परिवार के खिलाफ चार चार्जशीट फाइल की गई है।'बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि इससे यह साफ हो जाता है कि आखिर क्यों सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी यूपीए सरकार में काले धन पर एसआईटी नहीं बनाई गई थी। शाह ने कहा कि अगर वे एसआईटी बनाते तो इनके नाम भी सामने आ जाते।
 
कांग्रेस का पलटवार- पहले राफेल पर सफाई दें रक्षा मंत्री
बीजेपी के आरोपों पर कांग्रेस ने पलटवार किया है। कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राफेल का मुद्दा उठाते हुए रक्षा मंत्री निर्मला सीतारण को ही निशाने पर ले लिया। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, '17 नवंबर 2017 को प्रेस वार्ता में कहा गया था कि राफेल कितने में खरीदा गया है, उसे सार्वजनिक करें। फिर 5 फरवरी 2018 को इन्होंने इंकार कर दिया कि नहीं बताएंगे क्योंकि ये गोपनीय है। रक्षा मंत्री ने जो आदेश दिया था उसी को खारिज कर दिया। 58 हजार करोड़ के राफेल स्कैम में रक्षा मंत्री और प्रधानमंत्री कब जवाब देंगे।'
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »