28 Mar 2024, 21:06:30 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

ओडिशा में ट्रेन हादसा - LTT एक्सप्रेस मालगाड़ी से टकराई, 40 घायल

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jan 16 2020 11:45AM | Updated Date: Jan 16 2020 11:46AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्‍ली। ओडिशा के कटक से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां घने कोहरे के चलते ट्रेन हादसा हो गया, जिसमें करीब 40 लोग घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि पांच लोगों की हालत काफी गंभीर है। यह हादसा उस वक्त हुआ जब मुंबई-भुवनेश्वर लोकमान्य तिलक (एलटीटी) एक्सप्रेस मालगाड़ी से टकरा गई। इस टक्कर के बाद एक्सप्रेस के तीन से चार डिब्बे पटरी से उतर गए। यह हादसा सालागांव-नेरगुंडी रेलवे स्टेशन के बीच हुआ। हादसे के तुरंत बाद मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
 
जानकारी के मुताबिक, काफी कोहरा होने के कारण ड्राइवर को दिखाई नहीं दिया और साथ ही ट्रेन में लगी एंटी फॉग मशीन भी काम नहीं कर रही थी। फिलहाल घायलों की संख्या 40 है, पर रेल अधिकारियों का कहना है कि यह संख्या बढ़ सकती है। रेलवे के आला अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं और हादसे का जायजा ले रहे हैं। 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »