20 Apr 2024, 19:27:48 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » World

सैनिक रखरखाव को लेकर अमेरिका और दक्षिण कोरिया बातचीत करेंगे

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Nov 18 2019 10:33AM | Updated Date: Nov 18 2019 10:33AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

सियोल। दक्षिण कोरिया में अमेरिकी सैनिकों की रखरखाव को लेकर अमेरिका और दक्षिण कोरिया सोमवार को अगले दौर की बातचीत शुरु करेंगे। दक्षिण कोरिया के वित्तीय सेवा आयोग के उपाध्यक्ष जियोंग यूं-बो और जेम्स डेहार्ट दक्षिण कोरिया में अमेरिकी सैनिकों की रखरखाव को लेकर बातचीत करेंगे और यह मंगलवार तक चलेगी। दक्षिण कोरिया में तैनात अमेरिकी सैन्य कर्मियों के रखरखाव लागत काफी समय से दोनों देशों के बीच विवाद का मुद्दा रही है। इस मामले को द्विपक्षीय विशेष उपाय समझौते (एसएमए) के तहत विनियमित किया जाता है। हर पांच वर्ष में इस समझौते का नवीकरण किया जाता है। पिछले दिसंबर में यह समझौता समाप्त हो गया है। उल्लेखनीय है कि वर्ष 1991 से दक्षिण कोरिया में प्रमुख स्थानों पर 28500 अमेरिकी सैनिक दक्षिण कोरिया की सैना के साथ तैनात है। समझौते के तहत सैनिकों की तैनाती की लागत दोनों देशों के बीच साझा की जानी चाहिए। किसका कितना योगदान हो इस को लेकर दोनों देश असहमत है।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »