29 Mar 2024, 02:33:02 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » World

रुस की अदालत ने बांध टूटने के मामले में तीन लोगों को हिरासत में भेजा

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Oct 22 2019 1:40AM | Updated Date: Oct 22 2019 1:41AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मॉस्को। रुस के साइबेरियाई क्रास्रोयार्स्क क्षेत्र की अदालत ने सोमवार को खनन सुरक्षा को तोड़ने के कारण बांध टूटने के आरोप में तीन संदिग्ध लोगों को हिरासत में भेज दिया। रुस की जांच समिति ने इसकी जानकारी दी। बयान के अनुसार गत शनिवार को कुरागिंस्की जिले में सोने की खान के क्षेत्र में बांध टूट गया था जिससे गांव में बाढ़ आ गयी थी और इसके कारण अन्य चार बांध भी टूट गए थे। इस हादसे में 15 लोगों की मौत हुई थी तथा पांच लोग लापता हो गए थे।  

इसी दिन जांच कर रहे अधिकारियों ने सिसिम सोने की खान के दफ्तर में तलाशी कर विभिन्न दस्तावेज जब्त कर लिए थे। जांच समिति के कहा कि उन्होंने इसके साथ ही खान के मुखिया से भी पूछताछ की थी जिसने बांध के ढहने में अपनी भूमिका स्वीकार कर अपराध स्वीकार किया और जांच के साथ एक पूर्व-परीक्षण समझौते को समाप्त करने की इच्छा व्यक्त की। जांचकर्ताओं ने पता लगाया कि सोने के खनन स्थल पर भूजल को मोड़ने के लिए बिना किसी अनुमति के अवैध रूप से  पांच बांध बनाए थे और यह बांध टूट गए। बयान के मुताबिक आपराधिक जांच के तहत करीब 80 गवाहों से पूछताछ की गयी। जांच हालांकि अभी भी जारी है। 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »