20 Apr 2024, 14:21:33 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

वाह UP पुलिस...हेलमेट न पहनने पर बस ड्राइवर का काटा चालान

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Sep 18 2019 3:22PM | Updated Date: Sep 18 2019 3:22PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्‍ली। इन दिनों पूरे देश में ट्रैफिक नियमों को लेकर चर्चाओं का दौर जारी है। इस बीच उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां की ट्रैफिक पुलिस ने बीते 26 अगस्त को एक अनोखा चालान काटा है वो भी सरकारी बस का चालान। इस घटना के बाद ट्रैफिक पुलिस के काम करने के तरीके पर सवाल उठने लगे हैं।
 
यहां ट्रैफिक पुलिस ने सरकारी बस का बिना हेलमेट वाला चालान काट दिया। अब इसकी चर्चा चारों तरफ हो रही है। लोगों का कहना है कि क्या  बस चालकों को भी हेलमेट पहनने की जरूरत है। चालान बुक पर लिखा गया है कि इस बस चालक का 500 रुपए का चालान काटा गया है और इसकी वजह है कि वह हेलमेट नहीं पहना था। इतना ही नहीं इस चालान का नोटिस यूपीएसआरटीसी (UPSRTC) के जनरल मैनेजर और रिजनल मैनेजर गोरखपुर को भेजा गया है।
 
जिस बस की चालान काटी गई है वह निचलौल डिपो की बताई जा रही है। बस का नंबर UP 53 DT 5460 है। चालान का स्थान सिंदूरिया रोड, बिस्मिल नगर महराजगंज का है। चौंकाने वाले चालान ने  महराजगंज के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक को कुछ समय सोचने पर मजबूर कर दिया था।
इस पूरे मामले को लेकर UPSRTC निचलौल डिपो के ARM भुवनेश्वर कुमार ने कहा कि यह उत्तर प्रदेश ट्रैफिक पुलिस की लापरवाही का नतीजा है। यह उनकी दबंगई भी है कि जब जिसे चाहा चालान काट दिया गया। हालांकि, एडिशनल एसपी का कहना है सीट बेल्ट को लेकर चालान किया गया था, लेकिन चालान चिट में हेलमेट दर्शाया गया है जो मानवीय भूल का मामला है। साथ में उन्होंने यह भी कहा कि आगे से ऐसा न हो हम यह सुनिश्चित करने में लगे हुए हैं।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »