28 Mar 2024, 15:31:09 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » World

पाकिस्तानी सेना ने कहा, डियर अमित शाह 27 फ़रवरी याद है न

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 19 2019 2:25AM | Updated Date: Jun 19 2019 2:25AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता आसिफ़ ग़फूर ने भारत के गृह मंत्री अमित शाह से कहा है कि क्रिकेट मैच और एयर स्ट्राइक दोनों अलग-अलग चीज़ें हैं इसलिए दोनों की तुलना नहीं की जा सकती ग़फ़ूर ने कहा है कि भारत ने मैच इसलिए जीता क्योंकि अच्छा खेला। गफ़ूर ने अपने ट्वीट में लिखा है, ''डियर अमित शाह, आपकी टीम बढ़िया खेली इसलिए जीत मिली. दोनों चीज़ें अलग-अलग हैं इसलिए इसकी तुलना नहीं कर सकते. स्ट्राइक और मैच दोनों अलग बात है. अगर आपको शक है तो 27 फ़रवरी को याद कीजिए. हमने दो भारतीय विमान मार गिराए थे।

ग़फ़ूर ने अपने अगले ट्वीट में कहा है, ''इंडियन एयर फ़ोर्स की स्ट्राइक नाकाम रही थी. दो विमान मार गिराए, एक पायलट को गिरफ़्तार किया. भारतीय चौकियों को नियंत्रण रेखा के पास हमने भारी नुक़सान पहुंचाया। दरअसल, अमित शाह ने 16 जून को वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ भारत की जीत पर एक ट्वीट किया था. उस ट्वीट में अमित शाह ने लिखा था, ''टीम इंडिया की ओर से पाकिस्तान पर एक और स्ट्राइक और नतीजा वही। इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिए पूरी टीम को बधाई. सभी भारतीयों को इस बड़ी जीत पर गर्व है।

भारत प्रशासित कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ़ के एक काफ़िले चरमपंथियों के हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के बालाकोट में हवाई हमले का दावा किया था, लेकिन पाकिस्तान का कहना है कि भारत ने उसके हवाई क्षेत्र का उल्लंघन मात्र किया था। इसी दौरान पाकिस्तान ने भारत के एक पायलट अभिनंदन को गिरफ़्तार कर लिया था और बाद में रिहा कर दिया था। वर्ल्ड कप 2019 में पाकिस्तान चार मैचों में तीन मैच हार चुका है. भारत से हार के बाद सेमीफ़ाइनल की राह पाकिस्तान के लिए मुश्किल हो गई है।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »