19 Apr 2024, 03:55:12 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

मुस्लिम महिला ने बच्चे का नाम रखा नरेंद्र मोदी - 23 मई के दिन ही हुआ पैदा

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 26 2019 12:06PM | Updated Date: May 26 2019 12:07PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

गोंडा। मतगणना के दिन 23 मई को यूपी के गोंडा जिले में एक मुस्लिम परिवार में बच्चे जन्म हुआ। बच्चे की मां ने अपने बेटे का नाम नरेंद्र मोदी रखा है। यह नाम रखने की कहानी थोड़ी अलग है। बच्चे की मां मेहनाज ने बताया कि यह खुशखबरी वह अपने दुबई में रह रहे शौहर को दे रही थीं तभी उनके पति ने कहा कि 'नरेंद्र मोदी आए हैं क्या', इसके बाद मैंने बेटे का नाम नरेंद्र दामोदर दास मोदी रखने फैसला किया। मेहनाज ने बताया कि बेटे का नाम नरेंद्र मोदी रखने के लिए पति और परिवार से जिद की और इस पर सहमति बन गई। 
 
23 मई के दिन ही हुआ पैदा
मेहनाज ने बताया कि नामकरण का शपथपत्र बनवाकर इसे जिलाधकारी कार्यालय में जमा भी करवा दिया है। मेहनाज पीएम मोदी से काफी प्रभावित हैं। मोदी की जीत के साथ घर में बेटे के जन्म से उनकी खुशी दोगुनी हो गई।
 
परिवार को चौंका दिया
मामला वजीरगंज थाना क्षेत्र परसापुर महरौर का है। यहां के मुस्ताक अहमद पुत्र मोहम्मद इदरीस पत्नी मैनाज बेगम और दो बेटियों के साथ रहता है। मुस्ताक दुबई में काम करता है। चार महीने से वहीं है। गुरुवार को पत्नी मैनाज बेगम ने बेटे को जन्म दिया। बच्चे का नाम नरेंद्र मोदी रखकर मैनाज बेगम ने ससुराल वालों को चौंका दिया। आखिरकार बहू के फैसले पर सभी को झुकना पड़ा।
 
परिवार रजिस्टर में दर्ज होगा
मैनाज बेगम ने डीएम के नाम एक शपथ पत्र बनवाया है। इसे ससुर मोहम्मद इदरीस ने डीएम के कैम्प कार्यालय में शुक्रवार को रिसीव करा दिया। नोटरी शपथपत्र में बच्चे का नाम नरेंद्र दामोदर दास मोदी लिखाया गया। वहीं, बच्चे के बाबा मोहम्मद इदरीश ने बताया कि बच्चे के नाम में मोहम्मद जोड़कर मोहम्मद नरेंद्र मोदी किया जाएगा। एडीओ पंचायत घनश्याम पांडेय ने बताया कि नोटरी शपथपत्र के आधार पर संबंधित परिवार के रजिस्टर में नाम दर्ज करने की औपचारिकता पूरी की जा रही है।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »