18 Apr 2024, 10:20:41 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » World

श्रीलंका में विस्फोटों के सिलसिले में संदिग्धों के 41 बैंक खाते सील

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 25 2019 6:12PM | Updated Date: May 25 2019 6:13PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

कोलंबो। श्रीलंका में पुलिस ने ईस्टर के दिन श्रृंखलाबद्ध बम विस्फोटों के सिलसिले में संदिग्ध हमलावरों से जुड़े 41 बैंक खातों को सील किया जिसमें 1340 लाख रुपये जमा है। पुलिस ने एक बयान में कहा कि ईस्टर के दिन आतंकवादी हमले से जुड़े संदिग्धों के बैंक खातों को आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) और आतंकवाद जांच विभाग (टीआईडी) ने सील किया और इसकी जांच कर रही है। पुलिस प्रवक्ता एस पी रूवान गुनासेकारा ने कहा कि जांच के दौरान इन बैंक खातों के बारे में पता चला।
 
इस महीने के शुरू में पुलिस ने कहा था हमले के लिए जिम्मेदार आतंकवादियों के बैंक खातों को सील किया गया जिसमें 14 करोड़ रुपये थे और 700 करोड़ रुपए की संपत्तियां जब्त की गयी। एक मीडिया रिपोर्ट में प्रवक्ता के हवाले से कहा गया कि सीआईडी जब्त की गयी संपत्तियों की जांच पूरी होने के बाद इसे सरकारी खजाने में विलय का प्रयास करेगी। इस बीच, पांच संदिग्धों को प्रतिबंधित संगठन नेशनल तौहीद जमात (एनटीजे) और इसके संस्थापक जहरान हाशिम से जुड़े होने के आरोप में होरोवपताना में गिरफ्तार किया गया।
 
गिरफ्तार किये गये लोगों में होरोवपताना मंडलीय सचिवालय के एक विकास अधिकारी, होरोवपताना के सरकारी स्कूल के एक शिक्षक और किवुलेकाडा के अरब स्कूल के दो शिक्षक और केबितिगोल्लेवा का एक निवासी शामिल है। पुलिस ने कहा कि संदिग्धों ने अनुराधापुर और त्रिनकोमाली में कट्टरवाद को फैलाने वाले प्रवचन दिये थे। यह भी पता चला कि इन संदिग्धों को एनटीजे से इस हमले के मुख्य संदिग्धों में से एक के जरिए धन मिला था। गौरतलब है कि श्रीलंका में ईस्टर के दिन हुए श्रृंखलाबद्ध बम विस्फोटों में करीब 250 लोग मारे गये और लगभग 500 लोग घायल हो गये थे। इस मामले की जांच अभी जारी है।  
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »