28 Mar 2024, 15:14:10 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

रविशंकर प्रसाद बोले- भारत को पीड़ा होती है तो राहुल मनाते हैं जश्न

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Mar 14 2019 1:12PM | Updated Date: Mar 14 2019 1:12PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। केंद्रीय रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि चीन के मसूद अजहर को ग्लोबल आतंकी घोषित करने के प्रस्ताव का विरोध करने पर राहुल गांधी का मोदी पर सवाल उठाना ठीक नहीं है। प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी के ही परिवार और पार्टी के लोगों की नीतियां रहीं जिन्हें आज भारत भुगत रहा है। वो इतिहास उठाकर देखेंगे तो पाएंगे कि कैसे कांग्रेस की वजह से चीन को फायदा हुआ।
 
रविशंकर प्रसाद ने कहा, राहुल गांधी समझ लें कि ट्विटर से विदेश नीति नहीं चलती है। देश के दुख पर राहुल गांधी खुश हो रहे हैं। राहुल गांधी तो सरकार को बताए बिना चीन के दूतावास में जाते हैं, वहां अधिकारियों से मिलते हैं तो फिर चीन से अपने अच्छे संबंधों का फायदा वो मसूद अजहर के मामले में क्यों नहीं उठाते। प्रसाद ने कहा कि हमारी सरकार की आतंक के खिलाफ समझौते की नीति नहीं है लेकिन राहुल से देखें कि किस तरह उनके ट्वीट पर पाक में चर्चा हो रही है।
 
प्रसाद ने कहा, मसूद अजहर जैसे नृशंस हत्यारे के मामले में कांग्रेस का स्वर दूसरा होगा? राहुल गांधी के ट्वीट से ऐसा लगता है कि उन्हें इस बात से खुशी है। भारत को जब भी पीड़ा होती है तो राहुल खुश क्यों होते हैं। राहुल गांधी से मेरा सवाल है कि 2009 में यूपीए के समय में भी चीन ने मसूद अजहर पर यही टेक्निकल ऑब्जेक्शन लगाया था, तब भी आपने ऐसा ट्वीट किया था क्या? राहुल गांधी जी आज आपकी विरासत के कारण ही चीन सुरक्षा परिषद का सदस्य है।
 
चीन के जैश ए मोहम्मद चीफ मसूद अजहर को ग्लोबल आतंकी घोषित करने के प्रस्ताव के विरोध में अपने वीटो पावर का इस्तेमाल करने पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से डरे हुए हैं। राहुल गांधी ने ट्वीट किया, कमजोर मोदी चीनी राष्ट्रपति से डरे हुए हैं। जब चीन भारत के खिलाफ कदम उठाता है तो उनके मुंह से एक शब्द नहीं निकलता है। मोदी की चीन कूटनीति गुजरात में शी के साथ झूला झूलना, दिल्ली में गले लगाना, चीन में घुटने टेक देना रही।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »