19 Apr 2024, 06:30:35 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » World

सरकार की कामबंदी के बावजूद खुला रहेगा स्टेच्यू ऑफ लिबर्टी

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Dec 23 2018 12:07PM | Updated Date: Dec 23 2018 12:07PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

न्यूयॉर्क। न्यूयॉर्क के प्रांतीय गर्वनर एंड्रयू कयूमो ने घोषणा कि है कि अमेरिकी सरकार की कामबंदी के बावजूद स्टेच्यू आॅफ लिबर्टी को खुला रखा जाएगा। कयूमो ने बयान में कहा कि तनाव और उथल-पुथल के इस माहौल में भी दुनिया शक्ति और उम्मीद के प्रतीक को देख सके , इसलिए स्टेच्यू ऑफ लिबर्टी और इलिस आयलैंड को खोले रखने का निर्णय लिया गया है।
 
उन्होंने कहा कि इन पर्यटक स्थलों को कल खोला जाएगा और 25 दिसंबर को छोड़कर ये स्थल हर दिन खुले रहेंगे।  उन्होंने कहा कि नेशनल पार्क के सुरक्षाकर्मियों और परिचालन संबंधी खर्च का पूरा वहन राज्य सरकार ही करेगी। इस पर प्रतिदिन 65000 अमेरिकी डालर प्रतिदिन खर्च होंगे। वर्ष 2013 और इस वर्ष जनवरी में अमेरिका में हुई कामबंदी के दौरान न्यूयॉर्क प्रांत ऐसा कर चुका है।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »