29 Mar 2024, 19:00:38 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

राजनाथ का वाराणसी दौरा,उद्यमियों का बढ़ाएंगे हौसला एवं मंदिरों में करेगे दर्शन-पूजन

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Nov 2 2018 2:58PM | Updated Date: Nov 2 2018 2:58PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

वाराणसी। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह शुक्रवार को वाराणसी में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) के कार्यक्रम में भाग लेने के बाद अगले दिन शनिवार को विश्व प्रसिद्ध श्री काशी विश्वनाथ मंदिर, बाबा काल भैरव मंदिर और संकट मोचन मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश भर के 100 से अधिक सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) केंद्रों को नई दिल्ली से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये होने वाले संबोधन के दौरान सिंह उनके संसदीय क्षेत्र वाराणसी के हजारों लाभर्थियों के साथ कार्यक्रम में शामिल होकर छोटे उद्यमियों का मनोबल बढ़ाएंगे।

उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के बाद गृहमंत्री रात्रि विश्राम यहां करेंगे तथा अगले दिन पूजा-अर्चना कर बाबातपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से दोपहर में दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। सिंह शुक्रवार को बड़ालाल पुर स्थित पंडित दीन दयाल हस्तकला संकुल में अपराह्न करीब ढाई बजे से शाम पौने छह बजे दौरान आयोजित एमएसएमई के भव्य कार्यक्रम में भाग लेंगे। कार्यक्रम स्थल पर सैकड़ों लाभार्थियों के लिए वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये श्री मोदी का भाषण सुनने की व्यवस्था की गई है।

उन्होंने बताया कि श्री मोदी अपराह्न करीब चार बजे नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित एक समारोह में लघु और मध्यम कारोबार को बढ़ावा देने के लिए सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) को समर्थन एवं बढ़ावा देने के एक कार्यक्रम का शुभारंभ करने के बाद देशभर के लाभार्थियों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित करेंगे। केंद्र सरकार ने 'पीएसबीलोन्सइन59मिनट्सडॉटकॉम' पर ऑनलाइन आवेदन कर एक घंटे से भी कम समय में एक करोड़ रुपये तक का ऋण की सुविधा का प्रावधान किया है।

इसके अलावा इस सेवा से नकदी प्राप्ति, बाजार में अधिकाधिक पहुंच, कानून का अनुपालन, कर्मचारियों को सामाजिक सुरक्षा का लाभ, औपचारिक रुप से वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) पंजीकरण जैसी बुनियादी सुविधाओं का लाभ एमएसएमई को सहज एवं सरल रुप से मिलेगा, जिससे कारोबार को नई रफ्तार मिल सकती है। सूत्रों ने बताया कि एमएसएमई के इस महत्वाकांक्षी कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के नगर विकास मंत्री सुरेश कुमार खन्ना समेत स्थानीय विधायक एवं अलाधिकारी भी शामिल होंगे।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »