23 Apr 2024, 23:10:58 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

जहरीली हो जाएगी दिल्ली की हवा, नवंबर के ये 10 दिन होंगे खतरनाक

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Oct 27 2018 11:52AM | Updated Date: Oct 27 2018 11:55AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली।  राष्ट्रीय राजधानी में धुंधली छाई रहने के साथ वायु की गुणवत्ता अभी भी खराब बनी हुई है। दिवाली के दिनों में पटाखों के चलाने की वजह से दिल्ली की हवा बेहद जहरीली होने की आशंका है जिससे यहां के हालात और खराब हो सकते है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, पंजाब और हरियाणा में पराली जलाने से उठने वाला धुएं के दिल्ली आने की आशंका है, जिससे दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता के और खराब होने की आशंका है।

बोर्ड ने आशंका जताई है कि 1 नवंबर से 10 नंवबर के बीच मौसम खराब रहेगा, खासकर हवा का रुख कुछ ऐसा होगा जो दिल्ली को गैंस चेंबर बना सकता है। गौर हो कि हर साल सर्दी में हवा बेहद खराब हो जाती है। इससे निपटने के लिए इस साल सीपीसीबी ने 41 टीमों का गठन किया है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने दिल्ली व एनसीआर में दि‍वाली के 10 दिनों में कुछ बातों का सख्ती से पालन करवाने को लेकर आदेश दिए हैं-

 

- इलेक्ट्रिक वर्क को छोड़कर हर वो कंस्ट्रक्शन एक्टिविटी बैन होगी जिससे धूल के कण पैदा होते हैं।

 

- कोयला आधारित और थर्मल पावर प्लांट को भी बंद करने की सलाह दी है।

 

- ज्यादा-से-ज्यादा पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करें।

 

- ट्रांसपोर्ट और ट्रैफिक पुलिस प्रदूषण फैलाने वाली गाड़ियों की चेकिंग करें।

 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »