28 Mar 2024, 23:30:34 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

गठबंधन में हम सीटों के लिए किसी से भीख नहीं मांगेंगे : मायावती

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Oct 9 2018 3:38PM | Updated Date: Oct 9 2018 3:39PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने एक फिर दोहराया है कि बसपा सम्मानजनक सीटें नहीं मिलने पर किसी के साथ गठबंधन नहीं करेगी और अपने बलबूते पर चुनाव लड़ेगी। बसपा संस्थापक कांशीराम की पुण्यतिथि पर मंगलवार को जारी बयान में मायावती ने कहा कि चुनावी गठबन्धनों के लिये भी पार्टी ने 'सम्मानजनक सीटें' मिलने की शर्त रखी। उन्होंने कहा कि गठबंधन में बसपा सीटों के लिए किसी से भीख नहीं मांगेगी। सम्मानजनक सीटें नहीं मिलने पर पार्टी अकेले अपने बलबूते पर ही चुनाव लड़ती रहेगी।
 
मायावती ने बसपा संस्थापक को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुये कहा कि पार्टी स्वर्गीय कांशीराम के 'सर्वजन हिताय व सर्वजन सुखाय' संकल्प के साथ देश के विकास के पथ पर आगे बढ़ाने का काम करेंगी। बसपा अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं से राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ एवं दक्षिणी भारतीय राज्य तेलंगाना में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटने का आह्वान किया।
 
उन्होंने कहा कि बसपा दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों, मुस्लिम तथा अन्य धार्मिक अल्पसंख्यकों के साथ-साथ अपरकास्ट समाज के गरीबों के सम्मान तथा स्वाभिमान के साथ कभी समझौता नहीं कर सकती, चाहे इसके लिये कांग्रेस तथा भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) सरकारों का कितना ही विद्वेष एवं प्रताड़ना ही क्यों न झेलना पड़े।
 
 उन्होंने कहा कि भाजपा तथा कांग्रेस पार्टी से इन वर्गों के व्यापक हित एवं सम्मान की उम्मीद भी नहीं करते, लेकिन इनका अपमान भी हम बर्दाश्त नहीं कर सकते। इसीलिए चुनावी गठबन्धनों के लिये हमारी पार्टी ने 'सम्मानजनक सीटें' मिलने मात्र की शर्त रखी। उन्होंने कहा कि दोनों पार्टियां समाज के गरीबों की हितैषी नहीं हैं। आजादी के 70 सालों के बाद भी गरीबों की हालत जस की तस है। सत्ता में इनकी समुचित भागीदारी आज तक नहीं है। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »