23 Apr 2024, 22:45:41 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

नवरात्रि के दौरान स्कूलों की 9 दिनों की छुट्टियों का एलान, विरोध शुरू

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 31 2018 9:49AM | Updated Date: Jul 31 2018 9:49AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। गुजरात सरकार के एक फैसले पर विवाद खड़ा हो गया है। गुजरात सरकार ने राज्य में नवरात्रि के दौरान स्कूलों की 9 दिनों की छुट्टी करने का एलान किया है। राज्य सरकार का मानना है कि गुजरात में नवरात्रि के दौरान रात में गरबा खेलने के लिए बच्चों को पूरी तह छूट मिलनी चाहिए। बच्चों को अगले दिन स्कूल जाने की चिंता न हो और वो गरबा का पूरी तरह आनंद ले सकें इसके लिए स्कूलों में छुटटियों की घोषणा की गई है।
 
बताया जा रहा है कि इसके एवज में राज्य में दीवाली की छुट्टियां कम की जाएंगी।हालांकि इस फैसले का मुख्यमंत्री विजय रुपाणी के गृहनगर राजकोट में ही विरोध शुरू हो गया है। स्कूल-कॉलेजों में मिनी अवकाश देने के फैसले का खुद स्कूलों ने विरोध करना शुरू कर दिया है और उनका कहना है कि इससे स्कूलों में पाठ्यक्रम पूरा करने में कठिनाई होगी। राजकोट के लगभग 400 निजी स्कूल प्रशासकों ने फैसला लिया है कि वो मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री के सामने अपना विरोध प्रस्तुत करेंगे।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »