20 Apr 2024, 09:58:14 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

इग्नू में फर्जीवाड़ा, बिना परीक्षा के बांट दी 4000 डिग्रियां

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 1 2018 10:04AM | Updated Date: Jul 1 2018 10:04AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

जम्मू। जम्मू और कश्मीर पुलिस की अपराध शाखा ने शनिवार को कठुआ जिले में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) के एक केंद्र में बड़े घोटाले का पर्दाफाश करने का दावा किया। पुलिस का दावा है कि इग्नू के इस केंद्र में 4,000 छात्रों को परीक्षा में शामिल हुए बगैर ही फर्जी डिग्रियां बांट दी। 
 
अपराध शाखा के एक प्रवक्ता ने बताया कि इग्नू के केंद्र में यह घोटाला तब सामने आया जब पुलिस को सूचना मिली कि प्रशांत भंडारी नाम के व्यक्ति और उसके सहयोगी वर्ष 2014-15 में बिल्लावर कस्बे में स्थापित इस केंद्र में फर्जी तरीके से परीक्षाएं कराने और छात्रों को दाखिला दिलाने में शामिल थे। उन्होंने कहा, इस केंद्र में करीब 4,000 छात्रों का दाखिला दिखाया गया है।
 
अब तक इस केंद्र द्वारा कोई परीक्षा नहीं ली गई। इस केंद्र द्वारा नामांकित छात्रों को परीक्षाओं में शामिल दिखाया गया है और उन्हें डिग्रियां भी जारी की गई हैं। प्रवक्ता ने बताया कि केंद्र जनवरी और जुलाई में दो प्रवेश सत्र संचालित करता है और जून एवं दिसंबर में दो परीक्षा सत्र संचालित करता है। हर सत्र में 800 से 1200 छात्र प्रवेश लेते हैं। जांच का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि कटरा, किश्तवाड़, चटरू और पड्डर केंद्रों का इस्तेमाल करते हुए इग्नू को फर्जी हाजिरी पुस्तिकाएं और उत्तर-पुस्तिकाएं सौंपी गईं। 
 
हर उम्मीदवार से हजारों रुपए वसूले गए। अध्यक्ष एवं एक अज्ञात समन्वयक के नाम पर खोले गए बैंक खातों के जरिए धन की हेराफेरी की गई। भंडारी, उसके सहयोगी भूपेन्द्र गुप्ता और अन्य ने इग्नू के कुछ अधिकारियों के साथ मिलकर शिक्षकों एवं परामर्शदाताओं के मानदेय का भी गबन कर लिया। प्रवक्ता ने बताया, इस मामले में इग्नू एवं डाकघरों के अधिकारी क्षेत्रीय केंद्रों पर फर्जी उत्तर-पुस्तिकाएं तैयार करने में शामिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस सिलसिले में एक केस दर्ज किया गया है, लेकिन अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »